एक चोर लुटेरे को साबित कर रहे मसीहा, आख़िर माजरा क्या है…
चित्रकूट.* एक डरपोक की तरह जिंदगी जीने वाले दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ को कुछ लोग समझते हैं मसीहा l
गलत अफ़वाह फैलाकर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं कुछ अराजकतत्व l
दस्यु सम्राट को मसीहा कहकर अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने हैं एक विशेष समुदाय के लोग l
दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ अगर इतना ही पावर फुल था तो क्यों जीता था खानाबदोश जिंदगी l
दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ का इतना ही बर्चस्व था तो मानिकपुर विधानसभा सीट से दद्दू प्रसाद क्यों बने थे विधायक , जबकि ददुआ समाजवादी पार्टी का था समर्थक l
दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ की अगर बादशाहत थी तो अपने भाई बाल कुमार पटेल को क्यों नहीं बना पाए थे विधायक l
बीहड़ों में खानाबदोश जिंदगी जीने वाले दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ को क्यो बताया जा रहा है मसीहा l
दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ का पुत्र वीर सिंह पटेल व पुत्रबधू ममता सिंह पटेल बने थे जिला पंचायत अध्यक्ष l
बेटा वीर सिंह पटेल 2012के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर बना था विधायक , तब तक दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ का हो चुका था खात्मा l
बसपा शासन काल में दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ को एस टी एफ ने किया था ढेर, उस समय कहा गई थी बादशाहत l
योगी सरकार को ध्यान देने की जरूरत, आखिर एक चोर, लुटेरे व डकैत पुत्र व भाई के पास कहां से आई अवैध संपत्ति l
क्या दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ द्वारा बीहड़ों में रहकर कमाई गई अवैध संपत्ति पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर l
दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ के भाई बालकुमार पटेल व पुत्र वीर सिंह पटेल ने अपने दस्यु सम्राट पिता के दम पर बनाई करोड़ों रुपए की चल अचल सम्पत्ति l
ज़िला प्रशासन कब जांच कराकर दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ के भाई बालकुमार पटेल व पुत्र वीर सिंह पटेल की अवैध संपत्ति पर कब चलाएगा बुलडोजर l
दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ के भाई बालकुमार पटेल ने सीतापुर बेडीपुलिया मार्ग पर बनाया करोड़ों का मकान तो दस्यु सम्राट शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ के पुत्र वीर सिंह पटेल ने जिला मुख्यालय के पिपरावल पुल के पास करोड़ों की लागत का बनाया मकान l
जिला प्रशासन कब जांच कराकर करेगा आवश्यक कार्यवाही, यह एक बड़ा सवाल l