ठ़गी पीड़ित जमाकर्ता संगठन परिवार ने दिया जिला अधिकारी को ज्ञापन।
*विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।*
कानपुर। भुगतान करों या सत्ता छोड़ो के नारे के साथ दिया गया जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन।
महोदय को ज्ञापन अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 (Buds Act 2019) के तहत जमाकर्ताओं की डूबी हुई रकम को वापस दिलाने हेतु दिया गया,
आपके संज्ञान में लाना है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने देश के प्रत्येक ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की ठग कम्पनीज एवं सोसाइटीज में डूब चुकी रकम को दो से तीन गुणा 180 दिन में वापस करने के लिए Buds Act 2019 को अधिसूचित किया है और भुगतान अधिकारी (सक्षम अधिकारी/ सहायक सक्षम अधिकारी Buds Act2019) के रूप में जिलाधीश महोदय को नियुक्त किया है। विकास त्रिपाठी विक्की राष्ट्रीय प्रवक्ता जी ने बताया कि दुःख हो रहा है कि हमारे जिला तहसील राज्य में सक्षम और सहायक सक्षम अधिकारी उक्त कानून का पालन नहीं कर रहे और कानून लागू हो जाने के बाद भी ठगी पीड़ितों के न आवेदन ले रहे हैं न उनकी जमाराशि वापस कर रहे हैं जो कानून का उल्लंघन है।
देश के लगभग 42 करोड़ ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों की डूब चुकी करीब 20 लाख करोड़ रुपये की मेहनत की रकम को वापस दिलाने के लिए हमारा संगठन ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप पिछले एक वर्ष से मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन देश में कर रहा है।
Buds Act 2019 का क्रियान्वयन करवाने और पीड़ितों का भुगतान करवाने के लिए मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन आज हम आपके अधिकारिता क्षेत्र में भी कर रहे हैं। लगातार राज्यों एवं केंद्र को ज्ञापन देकर कानून के विषय में जमाकर्ताओं को जागरूक करना और Buds Act 2019 के अंतर्गत हर जिले में भुगतान पटल स्थापित करवाना हमारे संगठन का मुख्य कार्य है।
कानून लागू होने के 4 साल बाद भी सरकार द्वारा पीड़ितों का भुगतान न करना नागरिकों का शोषण एवं उत्पीड़न है इसलिए हमारे संगठन ने निर्णय लिया है कि जो शासक प्रशासक उक्त कानून का पालन नहीं करेंगे हम उनका बहिष्कार एवं प्रतिकार करेंगे तथा विरोधस्वरूप सत्ता में बैठे शासकों से सत्ता छोड़ने की मांग करेंगे।
*भुगतान करो या सत्ता छोड़ो* और *ठग बेईमानो भारत छोड़ो* के नारे के साथ आज दिनांक 09 अगस्त 2023 को यह ज्ञापन पत्र जिलाअधिकारी महोदय के माध्यम से हम मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को दे रहे हैं।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि अविलम्ब कानून की अनुपालना सुनिश्चित करवाते हुए हमारा भुगतान हमारी जमाराशि के दो से तीन गुणा करें और ठग बेईमानो को मृत्युदंड देने का कानून बनवायें। ज्ञापन देने वालों में विकास त्रिपाठी राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा जिला कमेटी जिला अध्यक्ष,एवं सदस्य गण मीरा तिवारी,गीता कुशवाहा,मंजू कर्ष,विश्राम सिंह, आर के यादव,राम गोपाल शुक्ला, कृष्णा शुक्ला, शिवनाथ साहू सैकड़ों पीड़ित ग्राहक एजेंट शामिल रहें।