सरकाघाट। लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के सरकाघाट उपमंडल के सहायक अभियंता राजकुमार सैनी के मौत मामले (Rajkumar Saini Death Case) में नया मोड़ आ गया है। मृतक के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक राम सिंह ने अपने बेटे की मौत के लिए पोती पारुल, उसकी मां सरिता,उसके पति निर्मल गुलेरिया, मामा राकेश कुमार और नाना सुंदरलाल को जिम्मेदार ठहराया है।
पिता ने स्वजनों के खिलाफ की शिकायत
राम सिंह इन सभी लोगों पर राजकुमार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी ऑनलाइन शिकायत पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक मंडी और थाना प्रभारी हटली से की है।
23 जुलाई को संदिग्ध हालत में हुई थी मौत
80 वर्षीय राम सिंह का कहना है कि वह वर्ष 2004 में शिक्षा विभाग से बतौर मुख्य शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके बेटे सहायक अभियंता राजकुमार की 23 जुलाई को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पोती पारुल और उसकी मां सरिता अकसर उनके बेटे के साथ लड़ाई झगड़ा करती थी। सरिता का राजकुमार से पांच नवंबर 2019 को तलाक हो गया था।
पत्नी सबके सामने करती थी बेइज्जत
तलाक के बाद सरिता ने दूसरी शादी भी कर ली थी। बेटी को लेकर वह अकसर उनके बेटे के कार्यक्षेत्र में पहुंच जाती थी। वहां अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के समक्ष उनके बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। पोती अपनी मां के साथ रहती है। कभी पिता के पास नहीं रही। तलाक के करीब चार वर्ष बाद राजकुमार ने शादी करने का निर्णय लिया।
बेटी ने परिवार को समाप्त करने की दी धमकी
इसको लेकर जब उसने अपनी बेटी पारुल को मोबाइल फोन पर काल कर बात की तो पूरे परिवार को समाप्त करने की धमकी दी। 15 जुलाई को पारुल उसकी मां सरिता व उसके अन्य रिश्तेदारों ने राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में पहुंच धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इससे राजकुमार मानसिक रूप से परेशान था।
शिकायत मिली है। थाना हटली मामले की जांच कर रही है। आरोपितों से पूछताछ की जाएगी।