कटक। Odisha News: कटक जिला आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब माफियाओं को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है। बारंग चौक में आबकारी विभाग की गाड़ी को देखकर दोनों शराब माफिया भागते दिखे। उन्हें भागता देख कटक जिला आबकारी विभाग की टीम ने भी उनका पीछा करते हुए आखिरकार उन्हें दबोच लिया।
माफियाओं के पास से 1040 लीटर शराब बरामद
गिरफ्तार होने वाले दोनों शराब माफिया आठगड़ बेंटपड़ा का श्रीकांत बेहेरा उर्फ सिक्की (40) एवं चकड़ा का दिलिप कुमार राउत (39) है। आबकारी विभाग की टीम उनके पास से 1040 लीटर देसी शराब बरामद किया है। बरामद होने वाली देसी शराब की अनुमानित मूल्य 2 लाख रुपये से अधिक आंका गया है।
आबकारी विभाग की टीम ने दोनों को धर दबोचा
कटक जिला आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आठगड़ की तरफ से नशा व्यापारी दिलीप के एक महिंद्रा स्काॅर्पियो गाड़ी (OD 02 BQ 5814) में शराब लादकर बारंग चौक की तरफ आने के बारे में राज्य कमिश्नर नरसिंह भोल को ख़बर मिली। उसके साथ श्रीकांत भी मौजूद था। इसके बारे में जिला आबकारी विभाग को खबर दी गई। जिला आबकारी विभाग के एसपी देवाशीष पटेल की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया।
यह टीम बारंग चौक पर पहुंची और उस गाड़ी का इंतजार किया। आबकारी विभाग की गाड़ी को देखकर यह दोनों शराब माफिया आबकारी विभाग की गाड़ी को पहले धक्का दिया। फिर बैक गियर डालते हुए पीछे-पीछे भागना शुरू किया।
ऐसे में आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर दुखी श्याम टूडू, एएसआई कमलाकांत बेहेरा, कांस्टेबल आशीष प्रधान, सौम्यरंजन बेहेरा, आशीष दास दोनों शराब माफियाओं का पीछा कर उन्हें आखिरकार रोका और मौके पर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों शराब माफिया भेजे गए जेल
ये दोनों शराब माफिया कटक शहर के साथ-साथ बरंग, पटीआ, खुरदा जिला के विभिन्न जगहों पर नियमित रूप से देसी शराब बेच रहे थे। यह बात जिला आबकारी विभाग को जांच पड़ताल से पता चला है। दोनों के नाम पर मामला दर्ज करते हुए उन्हें कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया गया है।