ऋषिकेश के राम झूला पुल पर पर्यटको की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है, बताया जा रहा है की गंगा में तेज बहाव और भारी बारिश की वजह से मुनिकी रेती के पास राम झूला पुल की नींव में दरार आई है, जिस वजह से फिलहाल पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पर्यटकों को राम झूला पुल पर जाने से रोकना शुरू कर दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम के आदेश पर यह फैसला लिया गया है बताया जा रहा है कि जब तक दरार का सही पता नहीं लग पाता, तब तक राम झूला पुल पर किसी भी तरह की कोई आवाजाही नहीं होगी, राम झूला पुल के दोनों छोर पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर मुस्तैद है ताकि कोई भी पर्यटक या स्थानीय व्यक्ति पुल पर न जा सके, सुरक्षा कारणों को देखते हुए फिलहाल पुल को बंद रखा जाएगा।
पर्यटकों की आस्था का केंद्र है रामझूला पुल
ऋषिकेश में जो भी पर्यटक घूमने या गंगा स्नान करने के लिए पहुंचता है,उसके लिए राम झूला और लक्ष्मण झूला पुल दोनों ही आकर्षण का केंद्र रहते हैं ,और हर कोई पर्यटक दोनों पुलों पर जाना चाहता है,रात के वक्त पुल की सुंदरता और भी ज्यादा देखने लायक होती है ,इसलिए अधिकतर पर्यटक राम झूला पल पर घूमने फिरने के लिए जाते हैं, लेकिन पुल की नींद में आई दरार की वजह से फिलहाल पर्यटकों को मायूसी मिलेगी,अब पर्यटक कुछ दिन तक राम झूला पुल पर नहीं घूम सकेंगे, हालांकि वह दूर से राम झूला पर का दीदार कर सकेंगे, लेकिन पुल पर जाने की किसी को भी अनुमति नहीं होगी, इससे पहले लक्ष्मण झूला पुल पर भी किन्ही कारणों से आवाजाही रोक दी गई थी ट्रीटमेंट के बाद पुल पर फिर से आवाजाही शुरू की गई थी।