अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य अनिल विज की बदौलत टांगरी पार इंडस्ट्री एरिया और कई कॉलोनियों निवासियों को अब पानी निकासी समस्या से राहत मिलेगी। पानी निकासी के लिए अनिल विज के प्रयासों से टांगरी पार नदी से लेकर ओमला नदी तक जगाधरी रोड के साथ दो मीटर डाया की नई ड्रेनेज पाइप लाइन डाली जाएगी।
इस बड़ी पाइप लाइन के डलने से बाढ़ एवं बरसाती पानी की निकासी कालोनियों से भविष्य में बेहतर तरीके से हो पाएगी। पानी निकासी की योजना को तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है। वहीं, इस संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी, पीडब्ल्यूडी एवं सिंचाई विभाग केअधिकारियों के साथ बैठककर योजना पर चर्चा भी की।
इंडस्ट्री एरिया सहित कई कालोनियों के वासियों को फायदा होगा
नई ड्रेनेज पाइप लाइन डालने से अंबाला छावनी के इंडस्ट्री एरिया एवं इंडस्ट्री एरिया के पीछे स्थित कालोनियों के अलावा विकासपुरी, साईं कालोनी, सोनिया कालोनी, सोनिया एन्कलेव, समता विहार, न्यू कालोनी, पूजा विहार, दशमेश नगर, ओम नगर, प्रभु प्रेम पुरम, रामपुर-सरसेहड़ी, रामपुर चौक, इंदिरा कालोनी, सलारहेड़ी, खुड्डा खुर्द, अविनाश पुरी सहित अन्य कालोनियों में पानी निकासी बेहतर तरीके से होगी।
पाइप लाइन डालने की योजना तैयार होने से लोगों की बड़ी समस्या का समाधान होगा
टांगरी पार नदी से लेकर ओमला नदी तक नई ड्रेनेज पाइप लाइन डालने से इंडस्ट्री एरिया सहित कई कालोनियों की समस्या का समाधान होगा। बाढ़ की वजह से गत माह माह इसी क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हुई थी और तभी गृह मंत्री अनिल विज ने लगातार इन क्षेत्रों में जाकर पानी निकासी के प्रबंध करवाए थे साथ ही अधिकारियों को भी योजना तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए थे। गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत नई पाइप लाइन डलने से कालोनियों के पानी की निकासी बेहतर तरीके से हो सकेगी।