पुरवा पावर हाउस से अधाधुंध हो रही है बिजली कटौती। बिजली सप्लाई ना हो पाने




के कारण क्षेत्र की ग्राम पंचायतो मे दिन वा रात मे कई बार घंटो बिजली सप्लाई मे होती है खूब कटौती
उमस भरे दिन-रात से आम जनमानस हो गये हैं परेशान
पुरवा फीडर से जुड़े क्षेत्र के सारे गांवो के घरो की
बत्ती दिन वा रात मे कई बार होती है गुल हर दूसरे तीसरे दिन टूटता रहता है तार दिन और रात बिजली विभाग के लाइनमैन लेते हैं सैकड़ो बार सट डाउन
लापरवाह लाइन मैन लल्लन यादव का घंटो रहता है सटडाउन अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोगों को बिना बिजली गुजारनी पड़ती है रातें रोस्टिंग और सट डाउन की वजह से क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त बिजली सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है महेज 10 से 12 घंटे ही क्षेत्र के लोगों को मिलती है बिजली जब कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को 20 से 22 घंटे बिजली देने का आदेश दिया है मगर प्रदेश सरकार का आदेश बिजली विभाग के जेई अशोक पाल और लाइनमैन लल्लन यादव के लिए कोई भी मायने नहीं रखता है पुरवा फिटर से प्रभावित होने वाले गांव ऊचगांव किला लंगरपुर मिर्जापुर सुभारी कशु खेड़ा बैगाव मंगत खेड़ा तारागढ़ी नाथी खेड़ा,जुराखनखेङा,मोतीखेङा, लालाखेङा रमईखेङा,अतरसई मौलवी खेङा जगनीखेङा, शिवलालखेङा,पौगहा,मझखोरिय,तूरी रकबा रामा अमरापुर रायपुर तारनखेङा आदि दर्जनों गांव दिन रात बिजली कटौती रोस्टिंग और सट डाउन से प्रभावित हो रहे हैं
