मैहर विधानसभा में जनसेवा और समाज सेवा की नई परिभाषा बनकर जनता के बीच उभर रही जिला पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी जिन्होंने जनता की समस्या को जमीनी स्तर से देखा है,अभी हाल में 15अगस्त के दिन ध्वजा रोहण करने जीतनगर ग्राम की हरिजन बस्ती में संचालित शासकीय स्कूल में गई थी, कार्यक्रम उपरांत विद्यालय का भवन देखा जो अत्यंत जर्जर था जो कभी भी बच्चों के लिए विकट समस्या बन सकता था, जिला पंचायत सदस्य ने तत्काल विद्यालय भवन के जर्जर हालात की जानकारी पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा को दी, जिला कलेक्टर सतना ने गंभीरता दिखाते हुए दूसरे दिन अपने प्रतिनिधिमंडल को मौके में निरीक्षण करने के लिए भेजा जहां शिक्षा विभाग के कई आला अधिकारी उपस्थित रहे, विद्यालय भवन के जर्जर हालात को देख निर्णय लिया गया कि अन्य शासकीय भवन में विद्यालय को संचालित करवाया जाए मौके में सरपंच की उपस्थिति में विद्यालय को अन्य शासकीय भवन में संचालित करवाया गया, जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि उनके पत्र पर जिला कलेक्टर सतना ने तत्काल गंभीरता दिखाई है जिससे भविष्य में होने वाला हादसा टल गया है,प्राचार्य ने बताया जब तक विद्यालय भवन दुरुस्त नहीं होता या अन्य सुरक्षित भवन नही मिलता तब तक विद्यालय पंचायत के भवन में ही संचालित होंगा|