नाेएडा। कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर और फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
खाते में जमा 29 लाख रुपये फ्रीज
आरोपितों के बैंक खातों में जमा 29 लाख रुपये फ्रीज कराने के साथ फर्जी अभिलेख, कंप्यूटर और तीन कार बरामद की हैं। सेंट्रल जोन के एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि आरोपितों की पहचान ग्रेटर नोएडा के विपिन कुमार (मुख्य आरोपित), खोड़ा गाजियाबाद के हिमांशु शर्मा, कासगंज के पंकज, एटा के अवनीश कुमार, अलीगढ़ के पुनीत गौतम और कासगंज के अभिषेक के रूप में हुई है।
कमीशन और फाइल के नाम पर वसूलते रकम
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर-63 के एच140 में इन लोगों ने फर्जी तरीके से फाइनेंस हब ग्रुप नाम से कंपनी बना रखी थी। इसी में फर्जी रूप से कॉल सेंटर चला रहे थे। इसका मुख्य काम लोगों को लोन दिलाने के नाम पर उनसे फाइल चार्ज व लोन स्वीकृत के कमीशन के नाम पर लोन की राशि के अनुसार रुपये वसूलते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों के फर्जी बैंक खातों में 29.28 लाख रुपये मिले हैं। जिन्हें फ्रीज कराया गया है। इसके अलावा 12 कंप्यूटर, 20 मोबाइल, 14 फर्जी लोन स्वीकृति प्रमाण पत्र/एग्रीमेंट छायाप्रति, 36 डाटा सीट छायाप्रति, तीन गाडियां बरामद की हैं। मुख्य आरोपित विपिन पूर्व में बिहार राज्य से जेल जा चुका है।
25 से 30 हजार रुपये वसूलते थे आरोपित
ये लोग फाइल चार्ज व लोन स्वीकृत के कमीशन के नाम पर लोन की राशि के अनुसार 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन एग्रीमेंट फीस के नाम पर लेते थे। इसके बाद फाइनेंस हब ग्रुप के नाम से फर्जी स्वीकृति पत्र तैयार कर ग्राहक को दिखाकर रुपये की ठगी करते थे। ये लोग पिछले कई वर्षों से दिल्ली-एनसीआर में कार्यालय बदल-बदलकर काम करते आ रहे थे।