इंदौर। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक अधिकारी ने 21 अगस्त (सोमवार) को बताया कि कहा साइबर पुलिस की तत्काल कार्रवाई से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के 25 वर्षीय एक व्यक्ति की जान बचाई गई। पुलिस ने बताया कि गले में फंदा लगाकर यह शख्स एक सेल्फी पोस्ट किया था और आत्महत्या का विचार सोशल मीडिया पर व्यक्त किया था।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी
साइबर सेल की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस को संभावित आत्महत्या को रोकने के लिए 20 अगस्त (रविवार) देर रात इंस्टाग्राम के मालिक मेटा से एक आपातकालीन अलर्ट मिला। सिंह एमपी साइबर पुलिस यूनिट के नोडल अधिकारी हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त अलर्ट के आधार पर आत्महत्याओं को रोकने के लिए काम करते हैं।
जितेंद्र सिंह ने कहा,
हमें रविवार देर रात मेटा से एक आपातकालीन अलर्ट मिला जिसमें कहा गया था कि एक व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकर इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की है। उसने आत्महत्या के विचार भी पोस्ट किए हैं। तकनीकी जांच के बाद पता चला कि वह व्यक्ति मुरैना जिले के ग्रामीण इलाके का रहने वाला है।
व्यक्ति हुई काउंसलिंग
सिंह ने आगे कहा कि मुरैना पुलिस की मदद से उस व्यक्ति की काउंसलिंग की गई और उसे आत्महत्या करने से रोका गया। उन्होंने कहा कि हमें पता चला कि वह व्यक्ति पारिवारिक मुद्दों के कारण कई दिनों से तनाव में था।