चित्रकूट के चर्चित ब्लाक रामनगर में वित्तीय वर्ष 2020/ 21 में ब्लाक परिसर में क्षेत्रवासियों के लिए बनाया गए चबूतरे को खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा तुड़वा दिया गया। वही जब उक्त मामले में बात की गई तो खंड विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की चबूतरे में टाइल्स नही लगाई जाती, टाइल्स बन्दर तोड़ देते है इसलिए इस चबूतरे को पुनः अच्छा निजी धन से बनवा रहे है।अब सवाल यह उठता है की लगभग लाखो की लागत से बने चबूतरे में जो पिछले वित्तीय वर्ष में धन खर्च हुआ है उसकी टाइल्स तोड़ दी गई चबूतरा तोड़ दिया गया, उसके नुकसान का कौन है जिम्मेदार।अब सवाल यह भी उठता हैं कि इस नव निर्मित चबूतरे में लगने वाले मैटेरियल,लेबर,मिस्त्री का खर्चा वा लागत का भुगतान क्या खण्ड विकास अधिकारी अपने वेतन से करेंगे या किसी प्रधान या ठेकेदार के माध्यम से कराएंगे यह एक विशेष चिंतनीय जांच का विषय है।*_इसे धन का दुरुपयोग कहे या धनर्जित करने की नई तरकीब_*