चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना रैपुरा पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 लुटेरों को गिरफ्तार करते हुये लूटी गयी मारुती स्विफ्ट डिजायर कार, 5000 रुपये नगद व क्षति ग्रस्त जीपीआरएस सिस्टम, 02 अदद वाहन नम्बर प्लेट TS 24 TA 0322 बरामद किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 29.08.2023 की रात्रि में बांधी के पास एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला जिसे थाना रैपुरा पुलिस द्वारा सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया एवं उसका इलाज कराया गया । उक्त व्यक्ति को होश आने के पश्चात उसने अपना नाम मोहम्मद समीरुद्दीन पुत्र गौशुद्दीन निवासी मंडी बाजार मिजामपुरा जिला वारंगल तेलंगाना बताया तथा उसने यह भी बताया गया कि उसकी स्विफ्ट डिजायर कार ग्रे कलर रजि0 नं0 TS24 TA 0322 को एक व्यक्ति ने राजू नाम बता कर झांसी के लिये 35000/- रुपये में बुक किया जिसे मैने सिकन्दराबाद रेलवे स्टेशन हैदराबाद तेलंगाना से बैठाया तथा दुसरे को उप्पल से बैठाया तथा झांसी के लिये चल दिये । जबलपुर तक आने के बाद उन्होंने मुझे बीयर पिला दी एवं गाड़ी उनमें से एक दूसरा व्यक्ति चलाने लगा । रास्ते में मुझे इन लोगों ने चाय पकौडी एवं कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया जिसके बाद मुझे कुछ बता नहीं मैने अपने आप को सीएसी रामनगर में पाया । वादी की सूचना पर थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 97/2023 धारा 392/328 भादवि बनाम 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीतृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का त्वरित संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष रैपुरा को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । वादी द्वारा बताया गया कि उसकी कार जे.पी. मोर्गन आई.टी. कम्पनी हैदराबाद से अटैच है जिसकी जीपीएस लोकेशन वहीं से ट्रेस की जा सकती है । थाना रैपुरा पुलिस द्वारा जे.पी. मोर्गन आई.टी. कम्पनी से सम्पर्क करके गाड़ी की लोकेशन प्राप्त की गयी । दिनाँक 01.09.2023 को थाना रैपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्त अजीत कुमार उर्फ नंगू गोस्वामी पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी जोरिया मजरा जगतापुर थाना कटरा जिला गोण्डा एवं अभियुक्त आदर्श तिवारी उर्फ वेजम पुत्र रामअचल तिवारी निवासी दिनउ का पुरवा मजरा पारस पट्टी थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार करते हुये अभियुक्त आदर्श तिवारी उपरोक्त के ट्यूब बेल से ही लूटी गयी स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गयी जिसमें फर्जी नम्बर प्लेट UP 42 BJ 1088(कूट रचित नम्बर प्लेट) लगा रखी थी तथा कार में गाड़ी की असली 02 अदद नम्बर प्लेट TS 24 TA 0322 बरामद हुयी तथा 03 अदद मोबाइल फोन (अभियुक्तों के) बरामद किये गये । अभियुक्त अजीत कुमार उर्फ नंगू गोस्वामी उपरोक्त के कब्जे से लूटे गये 5000/- रुपये बरामद किये गये । अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि हम लोग दूर-दराज से गाडियों को बुक करके रास्ते में ड्राइवर के साथ जहरखुरानी करके गाडियों को लूट कर उन्हे बेंच देते हैं एवं जो पैसा मिलता है उसे हम लोग आपस में बांट लेतें हैं । अभियुक्त अजीत उर्फ नंगू द्वारा बताया गया कि मैने एवं मेरे दूसरे साथी रामकरन पुत्र बिहारी भोला पत्थरकट निवासी रामचरन का पुरवा मजरा पुरे तेंदुआ थाना धानेपुर जिला गोण्डा के साथ यह गाड़ी बुक की थी एवं ड्राइबर को रास्ते में जहरखुरानी करके उसकी जेब में रखे 14000/- रुपये, मोबाइल व कार लूट कर ले आये थे, लूटे गये रुपयों में से 07-07 हजार हम दोनों ने आपस में बांट लिये थे, जिसमें से मेरे पास से 02 हजार खर्च हो गये हैं ।
अभियुक्तों के कब्जे से लूट की कार,नगदी, मोबाइल एवं कूटरचित नम्बर प्लेट की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में तीनों अभियुक्तों का नाम प्रकाश में लाते हुये मुकदमें में धारा 411,414,419,427,468 भादवि के बढ़ोत्तरी की गयी । अभियुक्त रामकरन की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं




