एशिया कप 2023 के 5वें मुकाबले में इंडिया ने सोमवार को नेपाल पर DLS की मदद से 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-4 का भी टिकट कटाया। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा इस जीत से ज्यादा खुश नजर नहीं आए। नेपाल ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो बारिश ने खलल डाल दी। झमाझम बारिश के बाद जब मैच वापस शुरू हुआ तो भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला। इस स्कोर को टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (74) और शुभमन गिल (67) के नाबाद अर्धशतकों की मदद से बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। भारतीय कप्तान को उनकी इस विस्फोटक पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
मैच के बाद जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि वह अपनी पारी से खुश हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा ‘वास्तव में नहीं, शुरुआत में कुछ घबराहट थी लेकिन एक बार मेरी नजर जमीं तो मैं टीम को जीत की ओर ले गया।’
मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद को हिटमैन ने फ्लिक स्वीप शॉट की मदद से बाउंड्री के पार पहुंचाया। अपने इस फ्लिक स्वीप शॉट के बारे में उन्होंने कहा ‘यह जानबूझकर खेला गया शॉट नहीं था, मैं गेंद को शॉर्ट फाइन के ऊपर से मारना चाहता था लेकिन इन दिनों बल्ले बहुत अच्छे हैं।’
वर्ल्ड कप की तैयारियों के लेकर कप्तान बोले ‘जब हम यहां आए तो हमें पता था कि हमारा विश्व कप स्क्वॉड कैसा होने वाला है, एशिया कप हमें बेहतर तस्वीर नहीं देने वाला था क्योंकि यह केवल दो गेम थे। लेकिन सौभाग्य से हमें पहले गेम में बल्लेबाजी करने और इसमें गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिससे यह हमारे लिए एक पूर्ण गेम बन गया। अभी भी बहुत काम करना बाकी है। बहुत से खिलाड़ी चोटों से वापसी कर रहे हैं और उन्हें लय में लौटने के लिए समय चाहिए।’
खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के बारे में रोहित ने कहा ‘हार्दिक और ईशान ने पिछले गेम में हमें उस स्कोर तक पहुंचाने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। आज गेंदबाजी तो ठीक-ठाक थी लेकिन फील्डिंग खराब थी, हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है।’