See also चित्रकूट विधान सभा का एक भाजपा नेता जा सकता है आम आदमी पार्टी के गोद में तो वहीं एक के हांथी में सवार होने की चल रही गठजोड़ कवायदेचित्रकूट विधान सभा की समय के गर्त की अनुमानित बातेजैसे ही भाजपा ने आचार संहिता के पहले ही एक बार पुनः अपना भरोसा सुरेंद्र सिंह गहरवार पर जताया है तो पार्टी के अंदर के अंदर उनके विरोधी तमाम पुरजोर कोशिश करने लगे और हो भी क्यों न? क्युकी कई भाजपा के नेता तो दल बदल कर भाजपा में आएं है वह भी विधायकी टिकट के लिए क्युकी भाजपा का कोई *ठाहर* नेता नही नजर आ रहा था इसलिए सब इस ओर आए लेकिन कांग्रेस के गढ़ पर सेंध मारने वाले सुरेंद्र सिंह गहरवार पर भाजपा ने एक बार फिर दांव लगाया है। टिकट की दौड़ में अभी 4 और नेता अपने आप को मान रहे थे जिसमे पहला शंकर दयाल, दूसरा चंद्रकमल त्रिपाठी और तीसरा सुभाष शर्मा डोली सबसे अहम गाहे बगाहे चौथे नंबर पर निरंजन जैसवाल जो किसी तरह अपने भाभी को जनपद अध्यक्ष बनने में सफल रहा। लेकिन इन चारो को भाजपा ने नजर अंदाज कर सुरेंद्र सिंह गहरवार पर दांव खेला है । जिससे अब यह चारो नेता अंदर ही अंदर कुटीनिति की राजनीति करने की पुरजोर कोशिश कर रहें है। जिसमे दो नेताओ के सलाहकारों से मिली सूचना के मुताबिक एक झाड़ू लगाने की तो दूसरा हांथी सवार होने की कोशिश में लग गए है। हालांकि निलांशु चतुर्वेदी भी भी कही न कहीं सोच में जरूर होंगे की फिर से एक बार कहीं गद्दी छीन न जाए, लेकिन भाजपा के विभीषणों के चलते नही लग रहा की भाजपा अपनी जमानत बचा पाएगी!