भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 और अमृत योजना-2.0 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस.भदौरिया भी शामिल हुए।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भी भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन(शहरी)2.0 का लक्ष्य है, शहरों को कचरा मुक्त बनाना। शहरों में कचरे के ढेर नहीं दिखें। इसी तरह अमृत मिशन-2.0 का उद्देश्य जल सुरक्षित शहर बनाना। सीवेज का उत्कृष्ठ प्रबंधन और नदी, तालाब जैसी जल संरचनाओं में जाने वाले गंदे पानी को रोकना है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 और अमृत योजना 2.0 को मध्यप्रदेश में प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाएगा।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री आवास एवं शहरी मामले हरदीप सिंह पुरी एवं केन्द्रीय मंत्रि-मण्डल के सदस्य और अन्य राज्यों के मंत्री उपस्थित थे।