जयपुर, राजस्थान,8 सितंबर,2023(हमारे राजस्थान रेजिडेंट जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा 8279020996





खेतड़ी व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता के व्हाट्स एप प्रेस नोट मुताबिक सीकर रेंज आई जी पुलिस ऑफिस में खेतड़ी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नवल किशोर पारीक ,सुधीर गुप्ता उपाध्यक्ष ,एवं महामंत्री अमरचंद शर्मा ने राजस्थान विजन 2030 के लिए सुझाव दिए। सुधीर गुप्ता ने कहा कि पुलिस विभाग में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से भर्ती नहीं है ,जहां एक लाख आदमी पर 222 पुलिसकर्मी होने चाहिए वहां 10 लाख आदमी पर 140 पुलिसकर्मी है, वहीं पुलिस में अत्याधुनिक हथियारों एवं वाहनों की कमी है ,और पब्लिक_ पुलिस संबंध को कम्युनिकेटिव यानी बेहतर आपसी तालमेल तादात्म्य युक्त बनाने के लिए हमें और प्रयास करने की जरूरत है। पुलिस को अत्याधुनिक बनाने के साथ_साथ साइबर क्राइम को निपटाने के लिए टेक्नोलॉजी के साथ पुलिस कर्मियों को भी अपडेट करना पड़ेगा । पुलिसमैन निरीक्षक ने सबके सुझाव नोट किए और उन पर अमल करने का आश्वासन दिया । चिड़ाव से वरिष्ठ व्यापारी और पूर्व उपाध्यक्ष महेश हिम्मत राम का , फतेहपुर से सुशील सोनी , उदयपुरवाटी से सैनी जी और विभिन्न स्थानों से व्यापार मंडल के प्रतिनिध उक्त सुझाव भेंटवार्ता में शामिल हुए।



