अंगदान पंजीकरण शिवर आयोजित होगा ऐसी खबर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के द्वारा हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा 8279020996 सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार को प्रेषित व्हाट्स एप पीडीएफ इन्विटेशन सूचना मुताबिक उक्त अंगदान पंजीकरण शिविर भारतवर्ष के यूपी राज्य के आगरा शहर के जी आई सी ग्राउंड में आगामी 16 सितंबर 2023 को आयोजित होगा । ये शिविर 16 सितंबर 2023 को जीआईसी ग्राउंड आगरा में प्रात: 10 बजे से दोपहर 1बजे तक आयोजित होगा । अंग दान पंजीकरण के लिए उक्त शिविर में आते समय अपना आधार कार्ड और आधार से जुड़े मोबाइल को अवश्य लाने की हिदायत उक्त सूचना में दी गई है ।
राज्य मंत्री महोदय के उक्त वर्णित पीडीएफ इन्विटेशन सूचना मुताबिक उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष हमारे हार्दिक
वल्लभ पीएम महोदय नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जन्म दिवस पर प्रतिवर्ष 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह आयोजित किया जाता है। इसी सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में ये उक्त वर्णित आगरा जीआईसी ग्राउंड वाला 16 सितंबर वाला अंगदान पंजीकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा अपने आप को सपरिवार अंगदान के लिए पंजीकृत करवा लिया बताया जाता है।
उक्त सूचना में बताया गया है कि हमारे भारतवर्ष राष्ट्र में अंगदान की दर प्रति 10 लाख की जनसंख्या में 1 से भी कम है। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन अर्थात एन ओ टी टी ओ की वेब साइट पर उक्त पंजीकरण शिविर में अंगदान के लिए पंजीकरण होगा ।