चालीस साल से एक विधवा महिला झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर सरकारी सुविधाओं के नाम पर कोई नहीं मिला सरकारी लाभ
चित्रकूट
जहां उत्तर प्रदेश सरकार ए दावा कर रही है कि उत्तर प्रदेश में सभी गरीब परिवारों को शौचालय कालोनी राशनकार्ड जैसे सभी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के खोखले दावों को झुठला रही है ए ताजा तस्वीरें और सरकार को ए दिखाने की कोशिश कर रही है कि उत्तर प्रदेश में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां भ्रष्ट रिश्वतखोर कर्मचारी अधिकारी ग्राम प्रधान सचिव के मिलीभगत के कारण गरीब परिवार आज भी सभी सरकारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं बता दें कि जनपद चित्रकूट तहसील म ऊ अंतर्गत ग्राम पंचायत मव ई कलां में रहने वाली विधवा महिला कलावती यादव जो चालीस साल से झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं मगर इस विधवा महिला के आंसू पोंछने वाला कोई नहीं है ग्राम पंचायत मव ई कलां में कलावती यादव जैसी सैकड़ों ऐसे और गरीबी परिवार है जो सभी सरकारी मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित हैं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार बता दें कि पूर्व ग्राम प्रधान से लेकर वर्तमान ग्राम प्रधानों ने भ्रष्ट रिश्वतखोर कर्मचारी अधिकारी सचिव से सांठगांठ करके नाजायज तरीके से सरकारी धनों का लूट खसोट करके स्वयं के लिए जहां आलिशान बंगला बनवा रहे है बैंक बैलेंस कर रहे हैं बाहर बाहर जमीन खरीददारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर गरीब परिवार ऐसे भ्रष्ट रिश्वतखोर कर्मचारी अधिकारी ग्राम प्रधान सचिव के कारण झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं एवं कीड़े मकोड़े भरी जिंदगी जी रहे हैं लेकिन इन गरीब परिवारों के आंसू पोंछने वाला कोई नहीं है ग्राम पंचायत मव ई कलां की रहने वाली विधवा महिला कलावती यादव ने बताया कि चालीस साल से वो इसी झुग्गी झोपड़ी में रह रही है बरसात के चलते गृहस्थी का टूटा फूटा सामान रखने के लिए उसके पास जगह नहीं है क्योंकि बारिश के चलते पूरा घर चू रहा है और वो ग्राम प्रधान सचिव से लेकर तहसील ब्लाक के हजारों बार चक्कर लगा चुकी है लेकिन उसकी कोई फरियाद सुनने को तैयार नहीं है कलावती यादव ने ए भी बताया कि क ई बार छोटे बड़े चैनल अखबार में खबर भी प्रकाशित हो चुकी है लेकिन तब भी जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों को गरीब परिवार की कोई परवाह नहीं है आखिर उत्तर प्रदेश सरकार किस आधार पर ए दावा कर रही है कि उत्तर प्रदेश में हर गरीब परिवार को सभी सरकारी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल रहा है यदि जिम्मेदार पदों पर बैठे महानुभाव ग़लत रिपोर्ट बनाकर सरकार को गुमराह करने का प्रयास कर रही है तो सरकार को ए ताजा तस्वीरें देखनी चाहिए और इसको गंम्भीरता से लेते हुए कड़ाई से सही जांच करने के आदेश जारी करने चाहिए कि आखिर सरकार तो गरीब परिवारों के लिए पैसा दे रही है तो आखिर गरीब क्यों सरकारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं तभी उत्तर प्रदेश में विकास संभव है अन्यथा ग्राम पंचायत मव ई कलां की रहने वाली विधवा महिला कलावती यादव जैसी हजारों गरीब परिवार कीड़े मकोड़े भरी जिंदगी जीने को सदा मजबूर रहेंगे लेकिन इन गरीब परिवारों के आंसू पोंछने वाला कोई नहीं रहेगा