लाहौर: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान की टीम मंगलवार रात को भारत के लिए रवाना होगी. भारत में 05 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम को भारतीय वीजा जारी कर दिया गया है. भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान कप्तान ने कई सारे सवालों के जवाब दिए. हालांकि साथ ही उन्होंने टीम की कमियां भी गिना दी.
बाबर आजम ने कहा, ” फील्डिंग में हमारी कमियां है, उस पर काम करना है. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में विकेट लेने में हमारे गेंदबाज फेल हो रहे हैं, इसे हमें सुधार करना होगा. हालांकि मेरा मानना है कि यह वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हमें नंबर-1 बनाया था और मुझे इन खिलाड़ियों पर विश्वास है और वह आने वाले दिनों में टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे.”
बाबर आजम पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर कहा, ” हम पर भारत में नहीं खेलने का कोई दबाव नहीं है. हमने भारतीय परिस्थितियों के संबंध में संबंधित लोगों से बातचीत की है. 2019 विश्व कप में मैं सिर्फ एक खिलाड़ी था और इस बार मैं पाकिस्तान का नेतृत्व कर रहा हूं और यह मेरे लिए सम्मान की बात है.”
टीम सेलेक्शन पर कप्तान ने कहा, ” हम 2019 से लगभग इसी टीम से खेल रहे हैं. जब बड़े टूर्नामेंट में जाते हैं तो जिस पर आपका विश्वास होता है, उनके साथ जाना होगा. मैं ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं करता, हार जीत लगी रहती है. प्लेयर्स को सपोर्ट करने की जरुरत है. हम पूरे विश्व कप को लेकर फोकस कर रहे हैं. हम हर मैच को बेहतर खेलेंगे. हमारा फोकस सिर्फ भारत के खिलाफ मैच नहीं है. हम नौ मैच जीतेंगे तभी खिताब के पास जाएंगे.”
शाहीन शाह अफरीदी के साथ लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी
मंगलवार को लाहौर में रवानगी से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर (Babar Azam’press conference) ने इस बात पर जोर दिया कि सभी खिलाड़ियों का सम्मान सर्वोपरि है और मैच का नतीजा कुछ भी हो, टीम के प्रत्येक सदस्य को दिया जाता है.
उन्होंने कहा, ” जब करीबी मुकाबले में हारते हैं तो उस पर चर्चा होती है. उस चर्चा को अलग ही रुप दे दिया गया. हमारी शाहीन शाह अफरीदी के साथ अच्छी बॉडिंग हैं. हम अपने फैंस को मिस करेंगे. हमारे फैंस हमारे साथ रहेंगे. मैं अहमदाबाद को खेलने को लेकर उत्साहित हूं. मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करुंगा. मैं अपने प्रदर्शन को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होता, मेरी कोशिश रहती है.”
पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. उससे पहले टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलना है.
वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.