*चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं करने पर दरोगा लाइन हाजिर, युवक का शव मिलने से सनसनी 47 लोगों ने किया रक्तदान*
मुजफ्फरनगर में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अलकनंदा बल्ड सेंटर की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया।यहां पर 55 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 47 लोगों ने रक्तदान किया। ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र बांटे।
पूरे विश्व की भलाई के बारे में सोचने वाला है सनातन धर्म : कृष्णानंद महाराज
मेरठ में गंगानगर स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के सेमिनार हॉल में राष्ट्रीय हिंदू संगठन के 11वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय चिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम के भजन पर नृत्य प्रस्तुति कर किया गया। अनेक स्थानों से आए वक्ताओं ने भारत को हिंदू राष्ट्र सहित जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की। सभी का स्वागत श्री गणेश की मूर्ति देकर किया गया।
पुलिस के सायरन से भागे एटीएम काटने वाले बदमाश
मेरठ में सरधना क्षेत्र के मुल्हेड़ा गांव में स्थित केनरा बैंक के एटीएम में देर रात बदमाशों ने गैस कटर से चोरी का प्रयास किया। लेकिन बैंक द्वारा लगाए गए ई-सर्विलांस सिस्टम से घटना होने से बच गई। घटना की गतिविधियां तुरंत सर्विलांस सिस्टम पर जाने बाद पुलिस अलर्ट हो गई। जिसके बाद मुल्हेड़ा चौकी पुलिस दौड़ पड़ी। देर रात लगभग तीन बजे गैस कटर लेकर एटीएम में घुसे बदमाश। मशीन को काटने की शुरुआत करते ही बैंक में लगे ई-सर्विलांस सिस्टम ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के तुरंत बाद थाना प्रभारी ने मुल्हेड़ा पुलिस को बैंक शाखा पर भेजा। पुलिस का सायरन सुनते ही बदमाश भाग गए। बताया गया कि पुलिस महज तीन मिनट में पहुंच गई थी। जिसके चलते चोर घटना को अंजाम देने में विफल हो गए। थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना है कि एटीएम में चोरी के प्रयास की घटना की फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
मेरठ मेडिकल में ऑपरेशन में लापरवाही से दरोगा के भाई की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों पर परिजनों ने आरोप लगाया है। मेडिकल थाने में चिकित्सकों के खिलाफ शिकायत की गई है। बताया कि दरोगा संभल का रहने वाला है, जिसकी पल्लवपुरम में तैनाती है।
परतापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर अछरोंडा अंडरपास के ऊपर से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस उसके साथियों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुजफ्फरनगर के इटावा गांव का रहने वाला रजनीश राठी पुत्र सतवीर राठी अपने चचेरे भाई मोहित राठी और शुभम के साथ नोएडा अपनी जेसीबी मशीन की सर्विस करने गया था। जहां उसका पार्टनर बिट्टू भी वहां मिल गया। दोनों के बीच वहां झगड़ा हुआ तो रजनीश अपने चचेरे भाई मोहित और साथी शुभम के साथ i20 कार से वापस लौटने लगा। रास्ते में तीनों ने मिलकर शराब पी और जेसीबी ड्राइवर के साथ मुजफ्फरनगर के लिए निकल गए।
तीनों काशी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो नशे की हालत में गाड़ी को एक साइड लगाकर उसी में लेट गए। सुबह जब उठे तो वहां रजनीश नहीं था, जिसकी तलाश चचेरे भाई मोहित और शुभम ने की पर उसका कोई पता नहीं चला। कुछ देर बाद खेत में काम करने आए किसानों ने बताया कि अछरोंडा अंडरपास के नीचे एक शव पड़ा है। उसकी पहचान रजनीश के रूप में हुई। पुलिस पूरी घटना को संदिग्ध मानते हुए मृतक के दोनों साथियों और पार्टनर से पूछताछ कर रही है।
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर चौकी इंचार्ज नीरज बघेल को चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं करने पर बुधवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने तलब कर लाइन हाजिर कर दिया। जानकारी के मुताबिक बीते 23 सितंबर को फतेहुल्लापुर में बिलाल के मकान में चोरी की वारदात हुई थी।
दरोगा द्वारा पूरी घटना को छिपाने और लापरवाही का आरोप लगाया गया। बुधवार को एसएसपी ने इस मामले में दरोगा को तलब कर लापरवाही बरतने के चलते लाइन हाजिर कर दिया है। दरोगा खिलाफ जांच बैठा दी गई है।
मेरठ के परीक्षितगढ़ में ग्राम खजूरी निवासी दीपक हत्याकांड के एक वर्ष पूरा होने पर परीक्षित गढ़ मेरठ मार्ग स्थित आदर्श इंटर कालेज के सामने प्रथम पुण्यतिथि पर परिजनों द्वारा हवन यज्ञ किया जा रहा है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। वहीं अलर्ट के चलते पुण्यतिथि स्थल पर काफी कम संख्या में लोग मौजूद हैं।
एक वर्ष पहले खजूरी-लालपुर मार्ग पर ग्राम खजूरी निवासी दीपक की हत्या कर दी गई थी। आरोपी उसकी गर्दन काटकर ले गए थे। पुलिस ने युवक की सिर कटी गर्दन बरामद कर हत्या में शामिल पांच आरोपियों को जेल भेज दिया था। दीपक की प्रथम पुण्यतिथि पर आज उसकी आत्मा की शांति के लिए खजूरी स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के सामने यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
इसके लिए लोगों को निमंत्रण पत्र और वीडियो के माध्यम से आमंत्रित किया गया था। वहीं वीडियो वायरल होने पर शांति व्यवस्था भंग होने व अव्यवस्था फैलने की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में लगी लिफ्ट आए दिन खराब रहती है। बुधवार को भी लिफ्ट खराब हुई तो अधिवक्ता लिफ्ट के अंदर ही फंसे रह गए। बामुश्किल इसे ठीक कराया गया और अधिवक्ता बाहर निकले।
दरअसल, कचहरी में पॉक्सो कोर्ट में पहुंचने के लिए वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए लिफ्ट लगाई गई है। बुधवार दोपहर के समय लिफ्ट खराब हुई तो अधिवक्ता अंदर ही रह गए। कर्मचारी पहुंचे और किसी तरह लिफ्ट में फंसे अधिवक्ता को बाहर निकाला।