बढ़ती आपराधिक घटनाएं कहीं राजनैतिक षडयंत्र तो नहीं…
चित्रकूट. ज़िले में अपराधिक घटनाओं का बढ़ रहा ग्राफ l
अपराधी बैखौफ होकर चोरी, लूट,हत्या,अपहरण व दुष्कर्म जैसी घटनाओं को दे रहे अंजाम l
पुलिस प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद नहीं थम रहा अपराध का सिलसिला l
हर दिन होता जा रहा खौफनाक, इस बढ़ते अपराध का जिम्मेदार कौन…?
चुनाव नज़दीक आते ही बढ़ जाता है घटनाओं का ग्राफ, इन घटनाओं के पीछे कहीं राजनैतिक षड्यंत्र तो नहीं…?
कहीं सरकार की छवि धूमिल करने के लिए विरोधी दल तो नहीं इन घटनाओं के मास्टर माइंड l
अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने के लिए सरकार को कानून व्यवस्था पर असफल दिखाने की कर रहे कोशिश l
हकीकत चाहे जो भी हो… बढ़ते अपराध को रोकने के लिए ज़िला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को करने होंगे पुख्ता इंतजाम l
ज़िला प्रशासन/पुलिस प्रशासन को राजनैतिक दल के नेताओं, समाजसेवियों,सामाजिक संगठनों सहित आम जनमानस के बीच पहुंच कर अपराध रोकने के लिए करनी होगी विशेष चर्चा l
आम जनमानस के बीच बैठे डर को करना होगा दूर, तभी कस सकता है अपराधियों पर शिकंजा l
ज़िला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बढ़ते अपराध को रोकने के लिए जनता के बीच पहुंच कर करें मंथन…
समाजसेवी,सामाजिक संगठन,राजनैतिक दलों के नेता व आम जनमानस सहित पत्रकार बंधुओं को इस मंथन में शामिल होने की है आवश्यकता , तभी होगा अपराध पर नियंत्रण …
बढ़ते अपराध को रोकने के लिए आप सभी ज़िला प्रशासन/पुलिस प्रशासन का सहयोग करें l