सागर के जैसीनगर थाने में पुलिस अभिरक्षा में अपहरण के आरोपी के सुसाइड मामले में एसपी ने एक्शन लिया है। घटनाक्रम सामने आने के बाद सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कार्रवाई करते हुए जैसीनगर थाना प्रभारी राजेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक बदन सिंह और प्रधान आरक्षक (लेखक) मुन्नालाल राज को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। टीआई समेत तीनों पुलिसकर्मियों को तुरंत पुलिस लाइन में हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में सुसाइड के मामले को एसपी नायक ने गंभीरता से लेते हुए न्यायिक जांच के लिए प्रस्ताव जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भेजा। उक्त प्रस्ताव पर न्यायिक जांच के आदेश दिए गए है। न्यायिक जांच न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी हर्षवर्धन धाकड़ करेंगे। जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टर्स की पैनल से कराया पोस्टमार्टम
पुलिस अभिरक्षा में सुसाइड के मामले में मृतक क्रतेश पटेल के शव का पंचनामा जेएमएफसी द्वारा लिया गया। साथ ही पोस्टमार्टम डॉक्टर्स की पैनल से कराया गया है। मामले में न्यायिक जांच के दौरान आरोपी के सुसाइड से जुड़े हर बिंदु पर जांच की जाएगी। उसे फंदा लगाने के लिए तौलिया कहां से मिली? घटनाक्रम के समय रूम में कोई मौजूद था या नहीं। ऐसे तमाम बिंदुओं पर जांच की जाएगी। जांच के बाद प्रकरण में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पिता का आरोप- पुलिस ने बेटे की मौत की भी सूचना नहीं दी
मृतक क्रतेश पटेल के पिता राजू पटेल ने कहा कि बेटा करीब 15 दिनों से एक लड़की के साथ लापता था। उसे हम लोगों ने तलाश किया। सोमवार रात भोपाल उन्हें लेने के लिए गए। मंगलवार सुबह लड़का और लड़की दोनों को पुलिस थाने में सुरक्षित छोड़ा था। सुबह करीब 11 बजे पुलिस ने क्रतेश की मां से कहा कि तुम घर जाओ। शाम को आना। जिसके बाद उसकी मां घर आ गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बेटे ने थाने में क्या किया और उसकी मौत हो गई। हमें कुछ नहीं पता। पुलिस ने बेटे की मौत की भी सूचना हमें नहीं दी। दूसरे लोगों से हमें जानकारी मिली। आरोप लगाते हुए पिता ने आगे कहा कि पुलिस ने लड़की वालों के साथ मिलकर बेटे से मारपीट की और फिर मारकर फंदे पर लटका दिया।
थाने के गार्ड रूम में लगाया था फंदा
जैसीनगर थाना में अपहरण के मामले में पकड़ाए आरोपी क्रतेश पुत्र राजू पटेल उम्र 19 साल निवासी सेमरा गोपालमन ने गार्ड रूम में मंगलवार दोपहर तौलिया का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की जैसे ही उस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। तुरंत उसके गले से फंदा खोला और अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन जिला अस्पताल लाते समय क्रतेश की मौत हो गई थी।
मृतक आरोपी क्रतेश करीब 15 दिन पहले पास के गांव की नाबालिग को साथ ले गया था। नाबालिग के परिवार वालों ने जैसीनगर थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी क्रतेश को नाबालिग के साथ भोपाल से पकड़ा था। जिसके बाद पुलिस मंगलवार सुबह दोनों को जैसीनगर थाने लेकर आई थी। जहां थाने में क्रतेश ने फंदा लगाकर सुसाइड कर ली।
मामले में न्यायिक जांच कराई जा रही
एसपी तरुण नायक ने बताया कि जैसीनगर थाने में आरोपी के सुसाइड का मामला गंभीर है। मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए है। शव का पीएम कराया गया है। जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।