महापुरुषों की जयंती पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने लगाये पौधे
बदायूं।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद टीम द्वारा लाल बहादुर शास्त्री,महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर रामलीला ग्राउंड स्थित गांधी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। संगठन के संरक्षक प्रवेश राठौर के नेतृत्व में पूरे जिले से विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकार साथियों ने अपनी सहभागिता रखी। वृक्षारोपण उपरांत संगठन कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें वर्तमान समय में पत्रकार साथियों को अपने कार्य क्षेत्र में आने वाली कई समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। उनकी समस्याएं सुनी। जिलाध्यक्ष सुमित मल्होत्रा ने सभी पत्रकारों को ईमानदारी मेहनत लगन से कार्य करने को प्रेरित किया। जिससे किसी साथी के आगे कोई समस्या नहीं आए। समाज के बीच समाज के हितों पर कार्य करने को कहा। संगठन के जिला प्रभारी दिनेश सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के जीवन परिचय उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।संगठन के उपाध्यक्ष संजीव पटेल,अतिराज सागर ने तहसील स्तर पर संगठन विस्तार योजना पर अपने सुझावो को रखा। संगठन के विस्तार पर चर्चा कर पत्रकारों के हित के लिए आगे की कार्य योजना बनाई। कार्यक्रम में जिला संरक्षक प्रवेश राठौर,जिलाध्यक्ष सुमित मल्होत्रा, जिला प्रभारी दिनेश सिंह,उपाध्यक्ष अतिराज,संजीव पटेल मीडिया प्रभारी योगेश श्रीवास्तव,आई टी सेल प्रभारी योगेश कुमार,संगठन मंत्री अवनी गुप्ता,सतीश चन्द्र,अतुल पटेल,सचिन बाबू,ब्रजेश कुमार,मुनीश कान्त,मुकेश यादव,मनोज भारद्वाज, जगतपाल, निर्मल शास्त्री आदि पत्रकार उपस्थित रहे।