बदायूं से 22 इंस्पेक्टर का तबादला,24 मिले नए -लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईजी ने जारी की सूची
बदायूं। जिले के विभिन्न थानों में तैनात 22 इंस्पेक्टरों का तबादला गैर जिलों में हो गया है। जबकि इनके स्थान पर जिले को 25 नए इंस्पेक्टर मिलेंगे। आईजी बरेली रेंज डॉ. राकेश सिंह ने तबादला सूची जारी कर दी है। यह प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमल में लाई गयी है। आने वाले दिनों में जिले में थानों से लेकर पुलिस महकमे के तमाम
प्रकोष्ठों व पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर रैंक के नए चेहरे थानों की कमान संभालेंगे।
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं। इसका सबसे पहला प्रभाव पुलिस महकमे पर दिखाई दिया है। इसके तहत 31 मई तक जिले में तीन साल की अवधि पूरी करने वाले समेत विधानसभा चुनाव में यहां तैनात रहे इंस्पेक्टरों को अब गैर जिलों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
इनका हुआ ट्रांसफर
जिले में तैनात इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सागर को बरेली भेजा गया है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार, ऋशिपाल सिंह, राजेश कुमार, सीमा श्यामवीर सिंह यादव, दिगंबर सिंह, धनंजय पाण्डेय , राजबली व सुरेश चंद्र गौतम को भी बरेली ट्रांसफर किया गया है। जबकि बच्चू सिंह, अरविंद कुमार गोस्वामी, राजीव कुमार, विनीत कुमार गौतम, रवींद्र कुमार शर्मा, गंगा सिंह, रविशंकर यादव, देवेंद्र कुमार यादव व विशाल प्रताप सिंह का शाहजहांपुर तबादला हुआ है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला , खुर्शीद अहमद व उरेंद्र पाल सिंह अब पीलीभीत में कानून व्यवस्था संभालेंगे।
यह मिले नए चेहरे
बदायूं में बरेली से इंस्पेक्टर राहुल सिंह, विजय कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राजेश सिंह, राजीव कुमार सिंह, नीरज कुमार, सुनील अहलावत, अनिल कुमार, हरवीर सिंह, गुड्डू सिंह, संजय कुमार व सिमरनजीत कौर को बदायूं भेजा गया है। इसके अलावा शाहजहांपुर से धनंजय सिंह, अरविंद सिंह चौहान, विनोद कुमार मौर्य, निर्माश कुमार, अजब सिंह, राजित राम व श्रीकृश्ण सिंह यहां पहुंचेंगे। जबकि पीलीभीत जिले से गुरुदेव सिंह, कमलेश कुमार मिश्रा, कांत कुमार शर्मा, जवाहरलाल व सुनील कुमार शर्मा यहां तैनात किए गए हैं।