पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी ओवररेट बिक्री हो रही शराब
-शराब बंदी वाले दिन जरीफनगर में जमकर बिकी शराब
बदायूं।जरीफनगर पुलिस ने इलाके में बंदी के दिन बिक्री की जा रही शराब को छापेमारी कर पकड़ा है। शराब बंदी के दिन शराब माफिया के इशारे पर ओवररेट पर चोरी छिपे बिक्री हो रही शराब की 10 पेटी पुलिस ने मौके से बरामद करने के साथ एक सेल्समैन को भी हिरासत में लिया है।
दो अक्टूबर को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शराब बिक्री पर पावंदी लगाई गई थी। बाबजूद इसके थाना जरीफनगर इलाके की पुलिस चौकी नाधा क्षेत्र में सेल्समैन शराब माफिया के इशारे पर ओवररेट पर देशी शराब के पौवे बिक्री कर रहा था। इस बीच किसी ने शराब की बिक्री के बारे में पुलिस को सूचना दी। जिस पर थाना पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 10 पेटी शराब सहित एक सेल्समैन को भी हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि प्लास्टिक के कट्टो में बिक्री की जा रही 10 पेटी देशी शराब बरामद हुई है तथा एक सेल्समैन को पकड़ा गया है। मामले की जांच की जा रही है।