कायस्थ परिवार की बैठक का बिसौली में हुआ आयोजन




बदायूं।बिसौली स्तिथ फार्म हॉउस पर कायस्थ परिवार की बैठक का आयोजन वेदप्रकाश सक्सेना एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई।जिसमें महेश चंद्र सक्सेना व वेदप्रकाश सक्सेना ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दोनो महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।
कानूनगो राम बाबू सक्सेना ने शायरी भरे अंदाज में समाज से अपील की कि सभी लोग संगठित रहें एकता में ही शक्ति है।सहायक अधयापक अंकित सक्सेना ने कहा कि हमें शास्त्री जी के विचारों को अपने जीवन में उतारकर समय के साथ चलना चाहिए, समाज में हर वर्ग को साथ लेकर एकता का परिचय देना होगा।प्रधानाचार्य सुनील कुमार सक्सेना ने सभी से आग्रह किया कि द्वेष भाव छोड़ कर यदि किसी के दुःख हो तो सभी शामिल होकर एकजुटता का परिचय दे। मनोज कुमार सक्सेना एवं कौशल जौहरी ने अपनी स्वलिखित कविताओं को सभी के लिए सुनाया उनकी कविताओं को सभी ने तालियों से स्वागत किया।बैठक का संचालन मनोज सक्सेना ने किया।कार्यक्रम में अंकित सक्सेना, अवनीत, बंटी, सुधाकर,अरविंद सक्सेना, देवांश सक्सेना, दीपक, पीयूष सक्सेना, राजीव सक्सेना, अविरल सक्सेना, अनिल सक्सेना, सुभाष सक्सेना, यशनंदन सक्सेना, रामबाबू, सुशील सक्सेना विवेक सक्सेना, चित्रा, सीमा, अशोक सक्सेना आदि चित्रांश परिवार उपस्थित रहे।
