भारत में अनएंप्लॉयमेंट रेट यानी बेरोजगारी दर में गिरावट देखने को मिली है। सितंबर महीने में जॉबलेस रेट गिरकर 7.09% पर आ गई है, जो अगस्त महीने में 8.10% थी। बेरोजगारी दर सितंबर में एक साल के निचले स्तर पर आ गई, क्योंकि कमजोर मानसूनी बारिश के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी कम हुई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी ने बेरोजगारी दर के यह आंकड़े जारी किए हैं।
CMIE के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में शहरी बेरोजगारी दर पिछले महीने अगस्त के 10.09% से गिरकर 8.94% पर आ गई है। जबकि, ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.11% से गिरकर 6.20% पर आ गई है। मुंबई बेस्ड CMIE के आंकड़ों पर इकोनॉमिस्ट्स और पॉलिसीमेकर्स पैनी नजर रखते हैं, क्योंकि सरकार अपने मंथली आंकड़े जारी नहीं करती है।