वजीरगंज पुलिस ने तश्करी गैंग के तीन सदस्यों दबोचा
-पकड़े गए तश्करों से पुलिस ने 1.07 किलोग्राम अफीम की बरामद
-अंतराष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत 22 लाख आंकी
बदायूं।शासन द्वारा नशीले पदार्थो की तश्करी की रोकथाम को चलाये जा रहे अभियान के तहत वजीरगंज पुलिस ने मादक पदार्थो की तश्करी करने वाले तीन तश्करों को धर दबोचा। पकड़े गए गैंग के सदस्यों से पुलिस ने 1.07 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की है। जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में 22 कीमत आंकी जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए तश्करों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी देहात अजय प्रताप के
पर्यवेक्षण तथा सीओ सुनील कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थो की तश्करी करने वालों की धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने तश्करी करने वाले गिरोह के एक तश्कर को सैदपुर पेट्रोल पंप रहड़िया तिराहे सैदपुर के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तलाशी के दौरान तश्करी करने वाले से 1.07 किलोग्राम नाजायज अफीम बरामद हुई है। जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में 22 लाख रुपये कीमत आंकी जा रही है। पुलिस ने तश्करी गैंग के सदस्यों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजा है।
यह है सदस्य,यह हुआ बरामद
पुलिस ने अंतर्राज्यीय तश्करी गैंग के सदस्यों के रोहित पुत्र वीरेंद्र निवासी सोमवार बाजार बिसौली के पास से 300 ग्राम अफीम,एक बाइक तथा एक मोबाइल, आयुष सिंह पुत्र राजेश पाल निवासी सोमवार बाजार बिसौली से 465 ग्राम अफीम एक मोबाइल तथा नितिन शर्मा पुत्र दिनेश चंद्र शर्मा निवासी ग्राम हत्सा थाना बिसौली के कब्जे से 305 ग्राम अफीम,एक बाइक तथा मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस की पूंछताछ में बताया
पुलिस द्वारा पकड़े गए तश्करों ने संयुक्त रूप से बताया कि वह यह अफीम बरेली के फरीदपुर के एक व्यक्ति से खरीद कर लाये थे। जिसका नाम पता ज्ञात नही है केवल मोबाइल नंबर पता है। और हम लोग यह अफीम बेचने दिल्ली जा रहे थे और पुलिस ने पकड़ लिया।
गिरफ्तारी टीम में यह रहे शामिल
गिरफ्तारी टीम ने इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय, एस आई संजीव कुमार , हेड कॉन्स्टेविल राधेरमन सिंह, अंकित शर्मा,नितिन कुमार तथा भारत कुमार शामिल रहे।