*गैंगस्टर कौशल चौधरी ने किया सुसाइड का प्रयास:गुरुग्राम पुलिस कस्टडी में गर्दन पर चलाई शेविंग मशीन; हल्के घाव आए, लॉरेंस से दुश्मनी*
कौशल चौधरी को क्रइम ब्रांच ने 2020 के एक केस में 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।
हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। पुलिस रिमांड पर चल रहे कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या करने की कोशिश की। पालम विहार क्राइम ब्रांच पुलिस कौशल चौधरी को एक मामले में तफ्तीश के लिए प्रोडक्शन वारंट पर ले कर आई थी। गैंगस्टर ने वहां पर दाढ़ी (शेव) बनाने वाली मशीन से गर्दन की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार दिलाया।
जानकारी अनुसार गैंगस्टर कौशल चौधरी ने पुलिस से गुहार लगाई थी कि उसी बढ़ी हुई दाढ़ी को कटवा दें। इसके बाद पुलिस द्वारा आसपास के सैलून से एक नाई को बिना किसी धार धार हथियार के कौशल की शेविंग के लिए बुलाया था। पुलिस का दावा है कि इस दौरान कौशल ने मशीन से शेविंग के दौरान अपनी गर्दन की नस काटने की कोशिश की। हालांकि मौके पर निगरानी में लगे क्राइम ब्रांच के कर्मियों ने उसकी सुसाइड की मंशा को नाकाम कर दिया।
गर्दन पर हुए घाव
बताया गया है कि इस दौरान कौशल की गर्दन पर घाव तो हुए लेकिन वे घाव जानलेवा नही थे। क्राइम ब्रांच ने कौशल की फर्स्ट एड करने के बाद उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का केस भी दर्ज किया। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
लॉरेंस से है 36 का आंकड़ा
गौरतलब है कि गैंगस्टर कौशल के खिलाफ उत्तर भारत मे हत्या, हत्या के प्रयास, फ़िरौती, रंगदारी, लूट समेत दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। इन केसों में विभिन्न कोर्टों में कौशल के खिलाफ सुनवाई चल रही है। पंजाब के गैंगस्टर देविंदर बंबीहा की हत्या के बाद कौशल चौधरी ही उसके गैंग की कमान संभाले हुए है।