गुरदासपुर। प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के तमाम प्रयास कर रही है। इसे लेकर कई तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक नया प्रयास शुरू किया गया है।
इसके तहत सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली शिक्षा व प्राथमिक ढांचे पर नजर रखेंगे। इसके तहत उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूलों का सप्ताह में तीन दिन दौरान करने के लिए कहा गया है। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
ई-पंजाब पोर्टल पर देनी होगी इंस्पेकशन रिपोर्ट
शिक्षा विभाग की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी और प्राइमरी हर मंगलवार, वीरवार और शनिवार को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में स्कूल लगने के समय से लेकर अगले तीन घंटे में दौरा करना यकीनी बनाएंगे। वे जिन स्कूलों का दौरा करेंगे, उसकी रिपोर्ट ई-पंजाब पोर्टल पर इंस्पेक्शन लॉगिन में भरना आवश्यक होगा।
बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा
यह पूरी कवायद सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को और भी बढ़िया सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए की जा रही है। विभाग का मानना है कि इसके भविष्य में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे और जहां कहीं भी सुधार की कोई गुंजाइश है, उस बारे में आसानी से पता लगाया जा सकेगा।
सहायक डायरेक्टर भी करेंगे दौरे
विभाग का मानना है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने व स्कूलों के प्राथमिक ढांचे में सुधार तभी संभव हो सकता है, अगर अधिकारी लगातार स्कूलों का दौरा करते रहें। इसलिए अब विभाग के सहायक डायरेक्टर भी स्कूलों का लगातार दौरा करते रहेंगे। इसे लेकर संबंधित सहायक डायरेक्टरों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कार्यालयों में जाएगी पूरी रिपोर्ट
वे अलॉट किए गए जिले के स्कूलों का कम से कम एक माह में दो बार दौरा करेंगे। पहला दौरा1 से 15 और दूसरा 16 से 30 तारीख के बीच कभी भी किया जा सकता है। सहायक डायरेक्टर की ओर से विजिट किए गए स्कूलों की रिपोर्ट सीधे स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के कार्यालय को भेजी जानी है।