



कानपुर ब्रेकिंग विवादों से पुराना नाता जो छोड़ना नहीं आता,निर्दोषों को पुराने मामलों मे उठाकर वसूली का खेल जारी
मामला कानपुर कमिश्नरेट के विवादित ACP पनकी की कार्यशैली का !
जहाँ पूर्व में भी लग चुके आरोप अब एक नया मामला आया जिसमें पनकी से हिस्ट्रीशीटर घोषित व्यक्ती खाना खाने गया रात ना लौटने पर हवालात में है परिवार को पता लगा, जहाँ साचेण्डी में लगातार खनन का कार्य जोरों सोरों से जारी है जिसका वीडियो उक्त द्वारा बनाने की कोशिश करने पर सेटिंग के माध्यम से भौती स्थित सागर ढाबा से पकड़ के थाने लाया गया!
जब परिजनों को हुई जानकारी तो मच गया कोहराम,उक्त की बहन और पत्नी समेत बुजुर्ग चाचा रात से थाने के गेट पर डेरा डाले मौजूद,लगातार बस एक आरोप तुम्हारा भतीजा जुआ की बुक लगाता है!
सबसे बड़ा सवाल अगर वो बुक लगाता और जुआ खिलाता था तो क्या उस व्यक्ती को जुआ की फड़ से पकडा?
अगर वो दोषी था तो कल से गिरफ्तार कर के लाने के बाद अभी तक माननीय न्यायलय के सामने क्यूँ नहीं प्रस्तुत किया गया?
जब संवाददाता द्वारा इस प्रकरण में थाना प्रभारी से पूछा गया तो बताया गया पनकी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया और ACP पनकी तेज बहादुर के निर्देशों का अनुपालन हो रहा
फिर सवाल आना लाजमी अगर पनकी पुलिस ने पकडा तो अपने थाने क्यूँ नहीं लाए और अगर साचेण्डी क्षेत्र में उक्त व्यक्ती था तो क्या किसी घटना को अंजाम दे रहा था अगर नहीं तो ACP का कैसा निर्देश!
सूत्रों की माने तो पनकी से सपा के दबंग पूर्व पार्षद के इशारे पर वसूली के लिए ACP पनकी तेजबहादुर सिंह से साठ गाठ कर सटरिंग कारोबारी और कपड़े की दुकान से परिवार को पालने वाले व्यक्ती को असंवैधानिक रूप से थाना प्रभारी और ACP द्वारा अपहरण कर थाना साचेण्डी में बंधक बनाए रखा गया है! अखिर क्यूँ न्यायलय के समक्ष पेश क्यों नहीं किया जब की बीती रात्रि 10:30 पर किया गया गिरफ्तार बज गये पूरे शाम के 08:35 लगभग बीते लगभग 22 घंटे से ज्यादा?
