हनुमना जेई और लाइनमैन की मनमानी से ग्रामीणों की जान को खतरा आए दिन हो सकती है बड़ी दुर्घटना
हनुमना जेई और लाइनमैन की मनमानी चरम पर
*रिपोर्ट – दीपक सिंह गहरवार*
मऊगंज जिले में बिजली कटौती से परेशान है समस्त ग्रामवासी मौसम के करवट बदलते हैं बिजली गुल कर दी जाती है इस बिजली की कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है आए दिन बिजली विभाग द्वारा आंख मिचौली का खेल जारी है मऊगंज से लेकर हनुमाना तक बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासी एवं किसान। हाल ही में पत्रकार द्वारा मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान देखा तो ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बेहाल है। ग्रामीण अंचलों में बारिश तूफान नहीं आने के बाद भी बिजली गुल रहना आम बात हो गई है। अचानक बिजली गुल हो जाने पर सुधार के लिए विभाग दिलचस्पी नहीं दिखाता बिजली गुल होने से दिक्कतें बढ़ गई है ग्रामीणों ने पत्रकार को बताया कि बिजली व्यवस्था यहां हमेशा ठप रहती है
बिजली की समस्या से ज्यादातर जूझ रहे किसान जहां ट्रांसफार्मर है वहां वोल्टेज नहीं है और ट्रांसफार्मर की केविल राउटर जला है तो भी विभाग अनदेखा कर रहा है अघोषित बिजली कटौती से मोटर पंप नहीं चल रहा है जिससे किसानों के धान की सिंचाई नही हो पा रही है इन सबके बावजूद ज्यादा बिजली का बिल आ रहा है और ऐसी स्थिति में आम जनमानस की कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे क्षेत्र की जनता का हाल बेहाल है और खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं विद्युत विभाग के अधिकारी इस दशा पर ध्यान नहीं देते विद्युत उपभोक्ता परेशान रहते हैं विद्युत विभाग के अधिकारी लोडिंग बढ़ाने का हवाला देकर अपना बचाव करते हैं
*सगहन कलां के ट्रांसफार्मर की जली केविल*
हनुमना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सगहन कला के ट्रांसफार्मर की केबल और राउटर आज कई महीनो से जला हुआ है लेकिन हनुमना जेई और लाइन मैन के पास इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है लाइन मैन और जेई अपनी मनमानी पर उतारू है और ग्रामीणों से बोलते है की हमारे पास राउटर केवल नही आप लाओ तो लगवा देंगे क्या इस पर मऊगंज कलेक्टर कोई कार्यवाही करते हैं की मनमानी करने के लिए ऐसे ही छोड़ देंगे
*कोठार में 11000 केवी का तार 440बोल्ट के केविल पर रखा*
मऊगंज जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत कोठार में लगभग एक महीने पूर्व से 11000 केवी का तार 440 बोल्ट के केविल पर रखा हुआ है जिससे लोगो की जान को काफी खतरा है इसकी शिकायत कई बार जेई और लाइनमैन से की जा चुकी है लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं किया गया तो आए दिन कोई बड़ी अनुहोनी हो सकती है
अगर यही स्थिति बरकरार रही तो आम जनता के पास संघर्ष के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं रहेगा इस मामले में क्या कुछ कार्यवाही करते हैं मऊगंज कलेक्टर।