पंचकूला। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि उनसे उनकी पार्टी द्वारा किए गए कथित घोटालों की सूची सार्वजनिक रूप से उजागर करनी चाहिए।
सूची जारी करने से जांच प्रक्रिया होगी तेज
गृह मंत्री ने कहा, “महाघोटाले की बाप’ पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि उन्होंने कौन-कौन से घोटाले किए हैं। उन्हें उन घोटालों की सूची सामने रखनी चाहिए जिनमें उनकी पार्टी शामिल रही है।” उन्होंने केजरीवाल को कथित घोटालों की एक व्यापक सूची के साथ आगे की चुनौती देते हुए कहा कि इससे न केवल स्थिति साफ हो जाएगी बल्कि मामले की जांच प्रक्रिया में तेजी भी आएगी।
विज का यह बयान बढ़ते राजनीतिक माहौल के बीच आया है, जिसमें आप खुद को कई राज्यों के चुनावों में एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में पेश कर रही है, लेकिन इसके नेता कथित तौर पर घोटालों में उलझे हुए हैं।
अरविंद केजरीवाल का वीडियो आया सामने
बता दें कि 6 अक्टूबर को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा, ‘पंजाब में खनन एक बड़ा मुद्दा बन गया है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि उनकी पार्टी खनन के जरिए 20,000 करोड़ रुपये कमाएगी। लेकिन सच्चाई यह है कि रेत महंगी हो गई है। हर जिले में अवैध खनन किया जा रहा है। यह आप पार्टी के नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है।”
इन आरोपों पर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने “अवैध” खनन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया। पत्र में पुलिस बल के भीतर भ्रष्टाचार के आरोपों और तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के स्थानांतरण का भी उल्लेख किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में राज्यपाल ने विधायक द्वारा लगाए गए आरोपों, कथित अवैध खनन गतिविधि और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक विस्तृत रिपोर्ट का अनुरोध किया।