धर्मशाला। क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में वनडे विश्वकप के बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बांग्लादेश की कप्तान एवं स्पिन गेंदबाज ने गलत साबित कर दिया है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहंदी हसन की गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए। अफगानिस्तान की पूरी टीम 35.2 ओवरों में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
अफगानिस्तान की ओर से पहली विकेट के लिए हुई 47 रनों की साजेदारी के बाद लगातार विकेट गिरते रहे। टीम की ओर से रहमनाल्लाह गुरबाज के अलावा अफगानिस्तान के बल्लेबाज को बांग्लादेश के गेंदबाजों ने हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। मात्र गुरबाज ने सर्वाधित 47 रन बनाए। स्थित यह रही कि बल्लेबाजी का उपरी क्रम टूटते ही पूरी टीम बिखर गई। टीम को मिले शुरूआती झटकों के बाद मध्य व निचले क्रम दबाव नहीं झेल पाया।
किसने बनाए कितने रन
47 के स्कोर में इब्राहिम जॉर्डन 22 रनों पर खेल रहे थे और उनका आउट होना टीम के लिए पहला झटका लगा। इसके बाद दूसरी विकेट के रूप में 25 रनों पर रहमत शाह, फिर 18 रन बनाकर कप्तान हशमत शाहीदी, 47 रनों पर गुरबाज, नजीबुल्लाह 5, मोहम्मद नवी 6, अजमतुल्लाह 22 व राशिद खान 9 रन ही बना पाए।
बांग्लादेश की गेंदबाज कप्तान शाकिब अल हसन ने 8 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लिए, मेहंदी हसन ने 8 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा तक्सीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान ने एक एक विकेट लिया।
टीम की उम्मीदों पर खरा उतरे लेकिन अर्धशतक को चूके गुरबाज
विश्वकप के पहले मुकाबले के लिए टीम प्रबंधन ने ऑन फार्म बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को सलामी जोड़ी में रूप में भेजा। गुरबाज से ओपनिंग करवाने के लिए टीम प्रबंधन और मेंटर अजय जड़ेजा पिछले दो दिनों से लगातार गुरबाज को विशेष तौर पर बेटिंग का अभ्यास करवा रहे थे। टीम की उम्मीदों के अनुरूप गुरबाज ने ग्राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनका अर्धशतक होते होते रह गया। फिर गुरबाज 47 रन बनाकर आउट हो गए।