



केन्द्रीय रिर्जव पुलिस के “शौर्या ओडिटोरीयम” में द्रुत कार्य बल की 31वीं वर्षगांठ मनाई
भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रॉय द्वारा “सर्वोच्च प्रशासनिक बटालियन ट्राफी” प्रदान की
नई दिल्ली/सुरेश कोहली : यहां पर 194 बटालियन द्रुत कार्य बल की 15 बटालियनों में से इस वर्ष की “सर्वोच्च प्रशासनिक बटालियन” की ट्राफी से नवाजा गया। इस अवसर पर बटालियन के कमाण्डेंट राकेश कुमार सिंह को भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री, श्री नित्यानंद रॉय द्वारा “सर्वोच्च प्रशासनिक बटालियन ट्राफी” प्रदान
की गई।राकेश कुमार सिंह, कमाण्डेंट 194 ने ट्राफी ग्रहण करने के उपरान्त इसका श्रेय बटालियन के अधिकारियों , अधिनस्थ अधिकारियो व जवानों को दिया और सभी को धन्यवाद देते हुए उन्हें याद दिलाया कि यह आप सभी लोगों के उस उच्च कोटी के जज्बे के कारण हासिल हुआ है जो कि आप सभी निरन्तर पिछले कई वर्षों से प्रर्दशित करते आ रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप हमारी वाहिनी ने गत वर्ष भी “सर्वोच्च परिचालनिक बटालियन ट्रॉफी” हासिल
की थी।उन्होंने कहा की 194 बटालियन द्रुत कार्य बल ने अपनी निष्ठा और लगन पूर्वक कार्य से अपनी साख हर क्षेत्र में स्थापित की है तथा हर चुनौती में इस बटालियन ने गौरवपूर्ण कार्य किया
है।द्रुत कार्य बल एक शून्य अंतराल की विशेष फोर्स हैं जो किसी भी आपदा / दंगे की स्थिति मे तत्परता से निपटती है तथा अपने एकमात्र उदेश्य जो कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के मन में विश्वास की भावना पैदा करना और देश की आंतरिक सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाए रखना है और 194 बटालियन ने द्रुत कार्य बल के इस उद्देश्य को पूर्ण करने में हमेशा उच्च प्रर्दशन किया है।



194 Rapid action force has a beautiful and clean campus in Delhi based units of CRPF.
This unit upgraded ‘Basic to Advance’ by Shri Rakesh Kumar Singh commandant of this unit His vision is very clear and cut about safety, security, e- governance, deployment and Development. It’s only Rakesh sir hard work, dedication, determination, good cooperation with colleagues. He is also a humble and supportive Commander.
Congratulations to RK sir and his Team
Wonderful coverage by Suresh Kohli sir nd media friends
Thanks to all