रोहतक: जिले के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया। ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आई तो ब्राह्मण समाज से डिप्टी सीएम होगा। ब्राह्मण आयोग बनाने की भी बात पर कहा कि सरकार आते ही या पहले कलम से फैसला होगा।
साल 2019 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा हुड्डा ने कहा कि उस समय भी हमने समाज से डिप्टी सीएम बनाने का निर्णय लिया था। इसलिए समाज अब कसर पूरी कर दे। इसी तरह से धौलीदारों को मालिकाना हक दिया जाएगा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी।
रोजगार, महंगाई और भ्रष्टाचार इस सरकार की पहचान बन चुके: दीपेंद्र सिंह
इससे पहले कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार हर मामले में फेल है। रोजगार महंगाई और भ्रष्टाचार केवल इस सरकार की पहचान बन चुकी है। बादली से विधायक कुलदीप वत्स ने कार्यक्रम के दौरान मांग रखी कि जब भी सरकार आए तो ब्राह्मण समाज को सम्मानजनक रूप से प्रतिनिधित्व मिले। ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग रखी। इस दौरान लोगों ने भी ब्राह्मण समाज से डिप्टी सीएम बनाने की मांग रखी।
कांग्रेस की सरकार आई तो ब्राह्मण समाज से होगा डिप्टी सीएम: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो ब्राह्मण आयोग बनेगा। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस को 10% आरक्षण दिया जाएगा। इसी तरह से धौलीदारों को मालिकाना हक भी दिया जाएगा। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने के बाद पहली कलम से यह फैसले होंगे।