भोपाल। नगरपालिका भर्ती मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम के आवास पर सीबीआई के छापे के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पर हमला बोला है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सीबीआई की तलाशी अभियान के बाद कहा कि इस भ्रष्टाचार का कनेक्शन ममता बनर्जी की भतीजे अभिषेक बनर्जी से है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है।
फिरहाद हकीम के आवास पर सीबीआई का छापा
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के नागरिक निकाय भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई ने रविवार को बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम और विधायक मदन मित्रा के आवास पर छापेमारी की। अधिकारियों के मुताबिक, इस घोटाले में विधायक और राज्य मंत्री की संलिप्तता पाई गई है। विधायक से नारदा स्कैम में भी पूछताछ की गई।
हाई कोर्ट ने दिया था जांच का आदेश
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर अवैध नगरपालिका भर्ती के संबंध में की जा रही है, जिसकी जांच अदालत के आदेश के अनुसार की जा रही है। मालूम हो कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को पूरे पश्चिम बंगाल में कथित भ्रष्टाचार की अदालत की निगरानी में जांच करने का निर्देश दिया था।