मनाली। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद मनाली की कार्रवाई से पर्यटन नगरी के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मनाली में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद की टीम ने दुकानों में जाकर दबिश दी और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के चालान काटे।
10 हजार दुकानदारों के काटे चालान
टीम ने चालान काटकर दुकानदारों से 10 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता ओम प्रकाश और नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता अतुल पराशर ने दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि अभी दुकानदारों के ही चालान काटे जा रहे हैं लेकिन सिंगल यूज प्लास्टिक में सामान लेकर जाने वाले लोग नहीं सुधरे तो उनके भी चालान काटे जाएंगे।
सिंगल यूज प्लास्टिक मिट्टी और पानी के लिए खतरनाक
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता ओम प्रकाश ने बताया कि मनाली शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के चालान काटे हैं। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि जागरूक बनें और इसका प्रयोग न करें। सिंगल यूज प्लास्टिक खतरनाक इसलिए है क्योंकि यह मिट्टी की गुणवत्ता को खराब करता है, पानी को दूषित करता है।
सब्जी के लिए घर से थैला ले जाने की अपील
नगर परिषद मनाली के कनिष्ठ अभियंता अतुल ने लोगों से आग्रह किया कि वे सब्जी लेने जा रहे हैं तो साथ में घर से थैला जरूर ले जाएं। मनाली शहर को स्वच्छ व सुंदर देखना चाहते हैं तो सभी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शहर को सुंदर बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें।