जम्मू। जम्मू रेलवे स्टेशन में पर्यटकों को लुभाने के लिए भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स शुरू होने के इंतजार में है।
रेलवे कोच को आरक्षण केन्द्र के बाहर पटरी पर खड़े हुए करीब दो माह का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक इस कोच को रेस्टोरेंट में बदलने का काम शुरू नहीं हो पाया है, जिससे इस परियोजना के शुरू होने में कुछ समय लगाना तय है। हालांकि जिस रेलवे कोच में रेस्टोरेंट बनना है वह इस वर्ष मार्च माह में जम्मू रेलवे स्टेशन में पहुंच गया था।
ठेकेदार ने नहीं दी एडवांस राशी
बता दें कि कोच को रेलवे यार्ड से लाकर आरक्षण केन्द्र में लाने के खर्च को लेकर पहले रेलवे और ठेकेदार में विवाद हुआ था लेकिन बाद में समझौता होने के बाद ठेकेदार ने इस कोच को अपने खर्च को क्रेन से लिफ्ट कर आरक्षण केन्द्र के बाहर पहुंचाया था। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने रेलवे को अपनी ठेके के तहत जो एडवांस राशि देनी थी, वह नहीं दी है। इससे भारतीय रेलवे कोच को रेस्टोरेंट में बदलने की इजाजत नहीं दे रहा। जम्मू रेलवे स्टेशन में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस विवाद को जल्द सुलझा लिया जाएगा।
तीन वर्ष के लिए 55 लाख रुपये का हुआ है ठेका
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेस्टोरेंट आन व्हील्स को रेलवे ने चलाने के लिए रेलवे तीन वर्ष के लिए एक ठेकेदार को सौंप दिया है। रेस्टोंरेंट को चलाने के लिए ठेकेदार रेलवे को 55 लाख रुपये देगा। फिरोजपुर डिवीजन ने कोच में रेस्टोंरेंट को चलाने के लिए टेंडर जारी किया था। जिसे जम्मू के कुलदीप कुमार ने हासिल किया था।
दिसंबर तक काम करना शुरू कर देगा रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स
जम्मू रेलवे स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि जम्मू और कटड़ा रेलवे स्टेशन में बनाए जा रहे रेस्टोरेंट आन व्हील्स इस वर्ष दिसंबर माह तक काम करना शुरू कर देंगे। इन कोच में शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। इन कोच का अन्नपूर्णा और मां दुर्गा नाम रखा जाएगा। देश भर के कई रेलवे स्टेशनों में इस प्रकार के रेस्टोरेंट तैयार हो चुके है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऐसे रेस्टोरेंट में अनूठा अनुभव होगा।