कोलकाता। बंगाल में डेंगू का कहर जारी है। कोलकाता से सटे दक्षिण दमदम नगर पालिका इलाके में मंगलवार को डेंगू से एक और मौत का मामला सामने आया। मृतक का नाम सिद्धार्थ बाला (25) बताया गया है। वह दमदम के इटालगाचा क्षेत्र का निवासी था।
डेंगू से मरने वालों की संख्या 50 से अधिक
अस्पताल और पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। स्थिति बिगडने पर सोमवार को बेलेघाटा आइडी में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। मृत्यु प्रमाण पत्र में डेंगू का उल्लेख है। इस घटना के बाद इलाके में डेंगू को लेकर फिर दहशत पैदा हो गई है। इधर, राज्य प्रशासन की ओर से डेंगू से होने वाली मौतों का कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
हालांकि अनाधिकारिक तौर पर इस साल राज्य में डेंगू से मरने वालों की संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है। वहीं, राज्य में डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर चुका है।
गौरतलब है कि राज्य में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर हाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उच्चस्तरीय बैठक की थी। मुख्यमंत्री ने डेंगू की रोकथाम और इससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए प्रशासन को सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था।
राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी बुधवार को एक बार फिर सभी विभागों और जिलाधिकारियों के साथ डेंगू पर दिशा-निर्देशों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। राज्य सचिवालय नवान्न और स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, राज्य प्रशासन दुर्गा पूजा के दौरान मलेरिया-डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए गंभीर है। राज्य प्रशासन इसको लेकर फिर नया दिशा-निर्देश भी जारी करने की तैयारी में है।