राजकोट। पिछले कुछ दिनों से राज्य में दिल का दौरा पड़ने से युवाओं की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। फिर आज सुबह मुंबई में पढ़ाई कर रहे जामनगर के एक छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इसके बाद सौराष्ट्र में एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत की घटना सामने आई है। खास बात यह है कि मृतक छात्रा राजकोट जिले के जेतपुर के सरदार पटेल कन्या केलवली मंडल के एक छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। अचानक दिल का दौरा पड़ने से वह गिर पड़े। इसके बाद अस्पताल ले जाते समय डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कशिश पिपलवा नाम की मृतक छात्रा जामकंडोराना तालुक के जामदादर गांव की रहने वाली थी. उन्होंने जेतपुर में सरदार पटेल कन्या केलावणी मंडल में पढ़ाई की। हॉस्टल में छात्र अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। खास बात यह है कि मृतक छात्रा कशिश को दो साल से वाल्वुलर बीमारी भी थी। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेतपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
जामनगर के रहने वाले 13 साल के लड़के की भी हुई मौत
वहीं, जामनगर के रहने वाले और मुंबई में पढ़ाई करने वाले एक 13 साल के लड़के की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जामनगर के कामदार कॉलोनी इलाके में रहने वाले और पुरस्कार गिफ्ट शॉप नामक कंपनी चलाने वाले व्यवसायी सचिनभाई वेनीलाल गंडेचा के बेटे ओम की दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद परिवार शोक में है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि सचिनभाई के बेटे ओम को आज सुबह मुंबई में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके शव को जामनगर ले जाया गया। परिवार में व्हालसोया की मौत से बेहद गमगीन माहौल हो गया है। उनका पार्थिव शरीर आज जामनगर लाया गया है और उनकी अंतिम यात्रा दोपहर में कामदार कॉलोनी इलाके के पुष्पा अपार्टमेंट से निकाली जाएगी।