लातेहार। झारखंड के बरवाडीह और डालटनगंज रेलवे स्टेशनों के बीच बुधवार को अजीबोगरीब घटना घटी। स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही ड्राइवर ने मालगाड़ी खड़ी कर दी। इससे 45 मिनट तक रेल परिचालन ठप रहा। बरवाडीह और डालटनगंज के बीच ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं।
दरअसल, ड्राइवर बी कुमार बुधवार को अपनी ड्यूटी पर था। वह डालटनगंज की तरफ से मालगाड़ी लेकर आ रहा था। बरवाडीह मुख्य सड़क स्थित 17 सी रेलवे गेट के समीप ड्राइवर ने मालगाड़ी खड़ी कर दी।
उसका कहना था कि ड्यूटी का टाइम ओवर हो गया है। मालगाड़ी खड़ी करने के बाद इंजन के केबिन में बैठ गया। इधर, रेल गेट पर मालगाड़ी खड़ी रहने के कारण रेल के साथ-साथ सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ।
45 मिनट तक रहा रेल परिचालन प्रभावित
परिचालन के लिए सिग्नल दिया गया, लेकिन ड्राइवर ने मालगाड़ी को स्टेशन तक ले जाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद बरवाडीह स्टेशन मास्टर पी बाखला स्वयं चलकर ड्राइवर के पास पहुंचे। स्टेशन तक मालगाड़ी ले चलने के लिए समझाया। वह समझने के लिए तैयार नहीं था। काफी समझाने के बाद वह तैयार हुआ। मालगाड़ी को बरवाडीह स्टेशन तक पहुंचाया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक रेल परिचालन प्रभावित हुआ।
बरवाडीह रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि ड्राइवर की अनुशासनहीनता के कारण कुछ देर तक रेल परिचालन प्रभावित हुआ। इस दौरान ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। इनमें ज्यादातर मालगाड़ी थीं। बीच रेल फाटक पर मालगाड़ी खड़ी होने के कारण सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हुआ। इससे लोग परेशान हुए। घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है।