प्राथमिक विद्यालय ककराला में झाड़ू लगाते बच्चो का वीडियो वायरल
तीतरों (सहारनपुर)। ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते शिक्षक व बच्चे स्कूल में झाडू लगाने को विवश हुए । तीतरों क्षेत्र के ग्राम ककराला के प्राथमिक विद्यालय कंकराला मे झाड़ू लगाते हुए एक छात्रा की विडियो वायरल हो रही है । बच्चो का कहना है कि हम तो रोज झाडू लगाते है । बच्चो का कहना है कि स्कूल मे कभी शिक्षक तो कभी हम झाडू लगाते है । वही जब इस बारें में शिक्षक से बात की गयी तो शिक्षक का कहना है कि तीतरो देहात प्रधान संजीव कुमार ने पहले झाडू देने के लिए एक सफाईकर्मी लगा रखा था लेकिन उसे हटा दिया गया है । शिक्षक ने आगे कहा कि ग्राम प्रधान से कई बार कहा गया है लेकिन हमे खुद और बच्चो को झाडू लगानी पडती है । वही ग्राम प्रधान संजीव कुमार से जब पूछा कि स्कूल मे बच्चे झाडू लगा रहे है तो प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि नही वहा तो नंदपाल नाम का सफाईकर्मी लगा हुआ है । हमने तो लगा रखा था वो हट गया हम क्या करे प्रधान कि उसका कहीं और ट्रांसफर हो गया और उसकी जगह कोई आया ही नहीं । ग्राम प्रधान का कहना है कि टीचर कुछ भी कहे झाडू तो हम ही लगवाते थे । सूत्रो की माने तों ग्राम प्रधान की लापरवाही का खामियाजा शिक्षको व छात्रो को भुगतना पड़ रहा है । अगर ग्राम प्रधान चाहता तो जैसे तैसे सफाईकर्मी की व्यवस्था कर सकता था लेकिन ग्राम प्रधान गांव से काफी दूर शहर में जा बैठा है । अब देखना यह होगा कि ग्राम प्रधान सफाईकर्मी की व्यवस्था कर पाएगा या नही ।