पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई थी। रिजवान की इस पारी की मदद से पाकिस्तान ने 345 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की जीत के बाद रिजवान ने आज एक विवादित ट्वीट किया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है।
रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत फिलिस्तीनियों को समर्पित की है। मोहम्मद रिजवान ने ट्विट कर लिखा- यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। मुझे जीत में योगदान देकर काफी खुशी हो रही है। इसका क्रेडिट पूरी टीम को भी जाता है, खास कर अब्दुल्लाह शफीक और हसन अली को जिन्होंने जीत को काफी आसान बनाया। हैदराबाद के लोगों का इतना समर्थन देखकर मैं काफी खुश हूं।
मोहम्मद रिजवान के इस ट्वीट के बाद उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इंडिया टुडे के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को टैग कर लिखा- ICC क्या इसकी अनुमति है। मुझे याद है कि वर्ल्ड कप 2019 के दौरान धोनी को अपने दस्तानों से सेना का चिन्ह हटाने के लिए कहा गया था। क्या क्रिकेटरों को ICC इवेंट्स के दौरान राजनीतिक और धार्मिक बयान देने पर रोक नहीं है।
खुशबू माट्टो नाम की यूजर ने लिखा- आप अपनी वर्ल्ड कप से होने वाली पूरी कमाई ही गाजा को डोनेट कर दो, तब कुछ सही होगा। तब तक हमारी जमीन पर चुपचाप खेलो और चलते बनो। तहसीन पूनावाला ने लिखा- चीन के उइगर मुसलमानों के लिए भी मैच जीतो, जिन्हें कंसंट्रेशन कैंप में रखा गया है या वहां आपकी जुबान और तरकीब फैल हो जाती है। रॉकी नाम के एक यूजर ने लिखा- आतंकवादियों से और उम्मीद भी क्या कर सकते हैं। आखिरकार वो आतंकी संगठन के साथ ही खड़े होंगे। प्रीति पांडे नाम की यूजर ने लिखा- आप किसी हमास के आतंकी सोच से कम नहीं।