श्रीनगर। कश्मीर में 14 अक्टूबर से वर्षा और हिमपात के फिर आसार बन रहे हैं। यह सिलसिला घाटी के अधिकांश क्षेत्रों में 18 अक्टूबर तक जारी रहेगा। हिमपात के साथ कश्मीर के निचले क्षेत्रों में वर्षा भी होगी। जम्मू संभाग में किश्तवाड़ और मुगल रोड के ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फ गिर सकती है। इधर, गुरुवार को पूरे प्रदेश में आसमान साफ रहा।
घाटी में ठंड अपना अहसास करा रही
मौजूदा मौसम में कश्मीर के ऊपरी इलाके दो बार बर्फ की पतली चादर से ढक चुके हैं। बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई है। इसके चलते समूची घाटी में ठंड अपना अहसास करा रही है। कश्मीर में नौ और दस अक्टूबर को पहाड़ों पर बर्फ गिरी थी।
मौसम बदल रहा है
मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोट्स ने बताया कि मौसम में यह परिर्वतन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ 14 अक्टूबर को फिर से सक्रिय हो रहा है। इसका प्रभाव लगातार पांच दिन रहेगा।
निचले इलाकों में बारिश हो सकती है
इस दौरान ऊपरी इलाकों में बर्फबारी, जबकि निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस बीच तापमान में भी और अधिक गिरावट आएगी। निदेशक ने कहा कि 19 अक्तबर से मौसम में फिर से सुधार आना शुरू हो जाएगा।