गाजियाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर और जिला महिला अस्पताल में भुगतान में गड़बड़ी को लेकर दैनिक जागरण में प्रकाशित खबरों का बड़ा असर हुआ है।
जांच के लिए कमेटी गठित
सीएमओ डा.भवतोष शंखधर ने सीएचसी मुरादनगर, जिला महिला अस्पताल के अलावा अन्य जिला अस्पताल, सीएचसी और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विकास कार्यों और जननी सुरक्षा योजना के तहत किए जाने वाले भुगतानों की पत्रावलियों की जांच करने के आदेश जारी किए है। सीएमओ ने जांच के लिए समिति गठित की है। इसमें एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ और जिला लेखा प्रबंधक को नामित किया है।
रिपोर्ट में मिले गड़बड़ी की जानकारी
बता दें कि दैनिक जागरण ने शासन स्तर से 17 से 20 मई को जिले में आई तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट को उजागर करते हुए भुगतान में मिली गड़बड़ी को लेकर खबर प्रकाशित की थी। इसमें सीएचसी मुरादनगर में 16 लाख का भुगतान कंपनी के निदेशक के व्यक्तिगत खाते में करने पर आपत्ति दर्ज की गई थी। गठित जांच समिति उक्त भुगतान को लेकर सही स्थिति का पता लगाएगी। सीएमओ ने बताया कि आपत्ति लगाना सामान्य प्रक्रिया है।