*विदेश जाने के लिए वीजा दिलाने के नाम पर युवक से की गई ठगी।*
*थाने चौकी का चक्कर लगाकर हार चुके युवक ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत।*
*पुलिस कमिश्नर कार्यालय में अधिकारियों ने एसीपी बाबू पुरवा को सौंपी जांच, एसीपी बाबू पुरवा के यहां बयान होने के बाद भी ठगी के शिकार पीड़ित का बाबू पुरवा पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा।*
*विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।*
*कानपुर।* पीड़ित का आरोप है की पुलिस ने आरोपियों से कर लिया सौदे बाजी इसीलिए नहीं लिख रही पुलिस मुकदमा आपको बता दे मकान नंबर 132/113 बाबू पुरवा निवासी मोहम्मद नसीम ने विदेश जाने के लिए₹40000 गयासुद्दीन और सोराब नामक व्यक्ति को दिया था जिसके कागजात भी पीड़ित के पास सबूत के तौर पर हैं ठगी का शिकार मोहम्मद नसीम चौकी से लेकर थाने का दर्जनों बार चक्कर लगा चुका है इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के पोर्टल पर ईमेल डाक द्वारा ट्विटर पर शिकायत दर्ज कर चुका है परंतु उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
पीड़ित ने दोबारा पुलिस कमिश्नर के पास गया जिस पर संबंधित अधिकारी ने एसीपी बाबू पुरवा को जांच सौंपी पीड़ित ने अपना बयान दर्ज कराया बयान दर्ज होने के बाद भी बाबू पुरवा पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नहीं लिख रही है
पीड़ित ने पुलिस और आरोपियों के बीच में सौदे बाजी करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष अधिकारी से जांच की मांग की है।