राजस्थान के सिंघाना में श्रद्धापुंज महाराजा अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम पूर्वक मनाई गई
जयपुर, राजस्थान, 15 अक्टूबर,2023 ( हमारे दैनिक अयोध्या टाइम्स दैनिक अखबार कानपुर, यूपी भारतवर्ष के राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा 8279020996 सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से ) राजस्थान राज्य के झुंझुनूं जिलांतर्गत ऐतिहासिक कस्बे सिंघाना स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में श्रद्धापुंज महाराजा अग्रसेन जी की जयंती 15 अक्टूबर 2023 को दो दिवसीय समारोह के समापन के रूप में धूमधाम पूर्वक मनाए जाने की खबर है। हासिल प्रेस नोट मुताबिक सिंघाना के माननीय सम्मानिए हार्दिक वल्लभ अग्रबंधुऑ की माननीय सम्माननीए संस्था अग्रवाल सेवा समिति के तत्वावधान में श्रद्धापुंज महाराजा अग्रसेन जी के सम्मान में अग्रसेन शोभा यात्रा आयोजित की गई। माननीय सम्माननीए महिलाओं द्वारा कलश यात्रा आयोजित की गई। इससे पहले विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । साथ ही माननीय सम्माननीए हार्दिक वल्लभ अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । इस दौरान राजकुमार मेरठिया, पवन अग्रवाल, माननीय पूर्व मंत्री सुंदर लाल की कोठी के पास अनाज प्रतिष्ठान और कपिल धर्मकांटा के पास स्थित भव्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिष्ठान के युवा व्यापारी निर्मल चौधरी पुत्र अमरनाथ चौधरी , पूर्व मंत्री सुंदर लाल की कोठी के पास संचालित कपड़ा प्रतिष्ठान के मालिक सिंघाना के युवा सेलिब्रेटेड कपड़ा व्यापारी और बुलंद आवाज में गाने वाले कमल भाई हिम्मतरामका अग्रवाल, सचिन चौधरी, उर्वशी चौधरी,रितिका बजाज, दिव्या अग्रवाल,लक्ष्मी गोयल, दीया गोयल सहित अग्रवाल समाज के अनेक लोग मौजूद रहे । आकाश गोयल, संजय अग्रवाल, कमल अग्रवाल, सचिन चौधरी,मनोज गुप्ता, संजय निमतरला,सचिन चौधरी,उर्वशी अग्रवाल,रितिका बजाज, दिव्या अग्रवाल,लक्ष्मी गोयल, पवन अग्रवाल, निर्मल चौधरी, प्रवीण गद्दूका , कमल अग्रवाल और आशीष मेरठिया द्वारा उक्त भव्य धूमधाम समारोह को सफल बनाने में अपना अनमोल योगदान देकर श्रद्धापुंज महाराजा अग्रसेन जी को अपनी श्रद्धा का और अग्रवाल समाज को अपना हार्दिक वल्लभ भ्रातत्व भाव का योगदान किया ।
सिंघाना के माननीय वरिष्ठ व्यापारी और वरिष्ठ नेता, विभिन्न घरेलू अत्याधुनिक आइटम्स के विशाल भव्य शो रूम जो एसबीआई बैंक शाखा के पास संचालित है , उस शो रूम के मालिक पवन अग्रवाल के कुशल संचालन नेतृत्व में विभिन्न अग्र मित्रों के दल ने धूम धाम समारोह का सफल और आकर्षक संचालन किया। राजकुमार मेरठिया ने सभी आगंतुक अतिथि सम्मानित जनों आगंतुक अतिथि सम्मानित महिला शक्ति को लड्डू प्रसाद प्रेषित कर श्रद्धापुंज महाराजा अग्रसेन जी को अपना श्रद्धा योगदान किया । सिंघाना के सेलिब्रेटेड मेडिसिन दवा व्यापारी विनोद चौधरी समापन समारोह के दौरान राजकुमार मेरठिया के पास विराजमान थे। 15 अक्टूबर 2023 को शाम से रात लगभग दस बजे बाद तक चले भव्य सांस्कृतिक और सम्मान पुरुष्कार समारोह ने आयोजन को
भव्य बनाने में योगदान किया ।