ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हादसे में बेटा समेत दो घायल




बदायूं। ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेने के साथ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसा मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हुआ। उघैती थाना क्षेत्र के गांव वरबारे निवासी चंद्रपाल (45) पुत्र प्यारेलाल देर रात बाइक से संभल के चंदौसी में स्थित बेटे की ससुराल से लौट रहे थे। बाइक पर बेटा योगेश समेत टिंकू नाम का युवक सवार था। रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।हदसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टर ने चंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी के दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हालांकि इससे पहले उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। घायलों ने ही अपने नाम-पते पुलिस को बताए तो पुलिस ने परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी।
