विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समय से किया जाए पूर्ण -डीएम




बदायूं। गुरुवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की।
समीक्षा में सर्वप्रथम मा0 मुख्यमंत्री से डैशबोर्ड से प्राप्त विभिन्न विभागों के कार्यो की ग्रेडिंग व रैंकिग की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि विभाग अच्छा कार्य करके रैंकिग में सुधार लाएं। अगले माह से प्रत्येक दशा में कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य की शत्-प्रतिशत पूर्ति करें, जिससे कि ग्रेडिंग व रैंकिग उच्च प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेहनत से कार्य करें बेहतर परिणाम लाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि नई सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण पर ध्यान रखा जाए। अधिशासी अभियंता सड़कों की कार्य योजना से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराएं। लक्ष्य के सापेक्ष कार्य समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य का कार्य संस्थाओं से संबंध बनाकर कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस निस्तारण में सुधार लाएं। आवेदनों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए।
डीएम ने जिला पोषण समिति की बैठक करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए की प्रत्येक ब्लॉक में एक एक मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए। बच्चों को ई कवच पर रजिस्ट्रेशन कराएं। विकासखंड कदर चौक की सभी कार्यों में प्रगति खराब होने पर सीडीपीओ कादर चौक की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि एक सप्ताह में कार्य में सुधार लाएं। कुपोषित बच्चों को एनआरसी क्षमता के अनुसार शत प्रतिशत बच्चों को भर्ती कराया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कुपोषित बच्चों के 65 परिवार चिन्हित किए गए हैं। डीएम ने निर्देश के दिए कि सभी कुपोषित परिवारों को दूध देने वाले गोवंश दिलाया जाए। उन्होंने कहा गांव के लोगों को प्रेरित किया जाए कि जन्मदिन शादी की सालगिरह आदि मांगलिक कार्यक्रमों को आंगनबाड़ी केंद्रो पर मनाए और कुपोषित बच्चों को अच्छा सा खाना खिलाए। डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की अधिकारियों द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया जाए उसी दिन मैन्यु के अनुसार मध्यान्ह भोजन आवश्यक किया जाए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर पर कराए जैसे हैंड वॉश, रनिंग वाटर, शौचालय आदि कर विद्यालय में क्रियाशील रहे। बीएसए द्वारा अवगत कराया गया कि आवेदन पत्र में 35 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं हुए हैं डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए समस्त विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन किए जाएं और विद्यालय के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनो को शिफ्ट किया जाए। बीएसए जनपद में मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए जगह को चिन्हित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण कराए। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में टीम के माध्यम से मध्याह्न भोजन चेक किया जाए। विद्यालय में अध्यापक शासन द्वारा निर्धारित वेशभूषा में ही आए। सभी अधिकारी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर विद्यालयों के गुणवत्ता एवं वातावरण में सुधार लाएं जिससे बच्चों को बेहतर मिल सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि रणनीति बनाकर एक साथ कार्य करें जनपद को आगे बढ़ाना है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उलब्धता रहे। जिलाधिकारी ने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिए।
